ETV Bharat / state

योगी सरकार बताए प्रदेश में कितने कोरोना संक्रमित मजदूर वापस आए: कांग्रेस

author img

By

Published : May 26, 2020, 9:18 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी पर आराधना मिश्रा ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि योगी सरकार को बताना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में कितने कोरोना संक्रमित मजदूर वापस आए हैं.

lucknow news
आराधना मिश्रा 'मोना'

लखनऊ: कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी में स्वास्थ्य संकट उत्पन्न करने का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में कितने प्रवासी श्रमिक दूसरे राज्यों से कोरोना संक्रमित आए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल से बाहर निकालने के लिए अदालत जाने की जानकारी भी दी. अदालत में 28 मई को सुनवाई होगी.

ईटीवी भारत से कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा की बातचीत.

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर ईटीवी भारत के साथ बातचीत में आराधना मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार किए जाने और जेल में डाले जाने पर निंदा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार का यह कृत्य किसी भी तरह से लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रवासी श्रमिकों के हित की लड़ाई लड़ी. उन्हें मुश्किल घड़ी से उबारने के लिए संघर्ष कर रहे थे. तब सरकार ने उन्हें फर्जी मामले में जेल भेजा है, जो मुकदमा दर्ज किया गया है, उसमें उन्हें सरकार को गलत सूचना देने का आरोपी बताया गया है, जबकि इससे संबंधित सारा पत्राचार प्रदेश के अपर मुख्य सचिव और प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के बीच हुआ.

इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कहीं से जिम्मेदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट में कांग्रेस ने अजय कुमार लल्लू को छुड़ाने के लिए अपील की है. प्रदेश सरकार को बदले की भावना छोड़कर ऐसा प्रयास करना चाहिए, जिससे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को जेल से रिहाई मिल सके. देर मंगलवार शाम कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका पर एमपी-एमएलए कोर्ट में 28 मई को सुनवाई होगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि उन्होंने प्रवासी श्रमिकों की कोविड-19 जांच कब कराई. आंकड़े सार्वजनिक कर सरकार को अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री की बात पर भरोसा कर लोग बड़ा संकट महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री की बात को सच माना जाए तो महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य राज्यों से आए 25 लाख प्रवासी श्रमिकों में 12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे सभी लोगों को प्रदेश में उनके घरों को जाने दिया गया है. इससे दूसरे लोगों के भी संक्रमित होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. अगर मुख्यमंत्री को यह मालूम था कि इसमें आधे लोग कोरोना संक्रमित हैं तो उन्हें अस्पताल में भेजने या क्वारंटाइन करने के बजाय घर क्यों जाने दिया गया.

लखनऊ: कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी में स्वास्थ्य संकट उत्पन्न करने का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में कितने प्रवासी श्रमिक दूसरे राज्यों से कोरोना संक्रमित आए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल से बाहर निकालने के लिए अदालत जाने की जानकारी भी दी. अदालत में 28 मई को सुनवाई होगी.

ईटीवी भारत से कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा की बातचीत.

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर ईटीवी भारत के साथ बातचीत में आराधना मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार किए जाने और जेल में डाले जाने पर निंदा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार का यह कृत्य किसी भी तरह से लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रवासी श्रमिकों के हित की लड़ाई लड़ी. उन्हें मुश्किल घड़ी से उबारने के लिए संघर्ष कर रहे थे. तब सरकार ने उन्हें फर्जी मामले में जेल भेजा है, जो मुकदमा दर्ज किया गया है, उसमें उन्हें सरकार को गलत सूचना देने का आरोपी बताया गया है, जबकि इससे संबंधित सारा पत्राचार प्रदेश के अपर मुख्य सचिव और प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के बीच हुआ.

इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कहीं से जिम्मेदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट में कांग्रेस ने अजय कुमार लल्लू को छुड़ाने के लिए अपील की है. प्रदेश सरकार को बदले की भावना छोड़कर ऐसा प्रयास करना चाहिए, जिससे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को जेल से रिहाई मिल सके. देर मंगलवार शाम कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका पर एमपी-एमएलए कोर्ट में 28 मई को सुनवाई होगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि उन्होंने प्रवासी श्रमिकों की कोविड-19 जांच कब कराई. आंकड़े सार्वजनिक कर सरकार को अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री की बात पर भरोसा कर लोग बड़ा संकट महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री की बात को सच माना जाए तो महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य राज्यों से आए 25 लाख प्रवासी श्रमिकों में 12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे सभी लोगों को प्रदेश में उनके घरों को जाने दिया गया है. इससे दूसरे लोगों के भी संक्रमित होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. अगर मुख्यमंत्री को यह मालूम था कि इसमें आधे लोग कोरोना संक्रमित हैं तो उन्हें अस्पताल में भेजने या क्वारंटाइन करने के बजाय घर क्यों जाने दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.