लखनऊ: पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. सोमवार को कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना पेट्रोल और डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में बैलगाड़ी पर सवार होकर विधान भवन के सामने तक पहुंच गईं. चौराहे पर मौजूद पुलिस ने उन्हें और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को तत्काल अपने घेरे में ले लिया और चौराहे से पीछे हटा दिया.
बैलगाड़ी पर सवार आराधना मिश्रा मोना विधान भवन के सामने जाना चाहती थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोका और जिद करने पर उन्हें हिरासत में ले लिया. उनके साथ कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता भी मौजूद थीं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है.
प्रदर्शन के दौरान आराधना मिश्रा ने मीडिया से कहा कि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के मूल्य में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है वह आम जनता की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. लॉकडाउन की वजह से पहले ही बेरोजगारी और आर्थिक संकट का सामना कर रहे लोगों को सरकार ने पेट्रोल और डीजल का मूल्य बढ़ाकर मौत के मुंह में डाल दिया है. कांग्रेस चाहती है कि सरकार पेट्रोल और डीजल पर टैक्स हटाकर आम लोगों को राहत दे. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता पेट्रोल और डीजल मूल्य में बढ़ोतरी होने पर हंगामा किया करते थे, लेकिन आज खामोश बैठे हैं.
साथ ही आराधना मिश्रा ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार पेट्रोलियम और डीजल की मूल्यवृद्धि पर आम लोगों को राहत नहीं देंगी तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे. इससे पहले कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता बापू भवन सचिवालय के बगल में स्थित रॉयल होटल विधायक निवास के सामने एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें, पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन के विराम के बाद सोमवार को फिर बढ़ोतरी हुई. पेट्रोल से ज्यादा डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में चार-पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है, जबकि डीजल का भाव 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है. इस महीने सात जून से तेल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद 23 दिनों में 22 बार डीजल की कीमत में वृद्धि हुई, जबकि पेट्रोल की कीमत में 21 बार वृद्धि हुई है.
देश की राजधानी दिल्ली में इस महीने अब तक डीजल के दाम में 11.14 रुपये लीटर इजाफा हुआ है जबकि पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपये लीटर बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल से महंगा डीजल हो गया है.
पढ़ें: रिकार्ड ऊंचाइयों पर तेल के दाम, एक महीने के अंदर पेट्रोल 9.17 और डीजल 11.23 रुपये हुआ महंगा
जानें, आज उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमत
जिला | पेट्रोल की कीमत | डीजल की कीमत |
लखनऊ | 80.97 रुपये/लीटर | 72.47 रुपये/लीटर |
इलाहाबाद | 80.99 रुपये/लीटर | 72.51 रुपये/लीटर |
आगरा | 80.80 रुपये/लीटर | 72.26 रुपये/लीटर |
गोरखपुर | 81.51 रुपये/लीटर | 73.11 रुपये/लीटर |
वाराणसी | 81.03 रुपये/लीटर | 72.53 रुपये/लीटर |