लखनऊ : पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, उत्पादन निगम और केस्को में डायरेक्टर्स की (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) तैनाती को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे, कई बार अटकलों पर विराम भी लग गया. सूची बनी भी लेकिन जारी नहीं हो पाई. अब सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के विभिन्न निगमों में 15 नए डायरेक्टर्स की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.
निदेशक वितरण उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ज्ञानेंद्र धर द्विवेदी, निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विकास चंद्र अग्रवाल, निदेशक वित्त मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोज बंसल, निदेशक तकनीकी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नंदकिशोर मिश्रा, निदेशक तकनीकी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जितेंद्र नलवाया, निदेशक एसएलडीसी अरुण कुमार मिश्रा, निदेशक वाणिज्य पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड संजय जैन, निदेशक कार्मिक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड रविंद्र कुमार जैन, निदेशक वित्त राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड दिलीप श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम अश्वनी कुमार त्रिपाठी, निदेशक वित्त पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड स्वतंत्र कुमार तोमर, निदेशक वित्त उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड समीर कुमार स्वैन, निदेशक वाणिज्य दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अजय अग्रवाल, निदेशक नियोजन उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड सुशांत कुमार दास, निदेशक वाणिज्य कानपुर विद्युत कॉरपोरेशन लिमिटेड राकेश वार्ष्णेय नियुक्त किए गए.
उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन में पहले भी 14 निदेशकों की सूची तैयार हुई थी, लेकिन ऊर्जा मंत्री के दखल के बाद इस सूची को खारिज कर दिया गया था. फिर से नए सिरे से साक्षात्कार कराए गए और काफी मशक्कत के बाद आखिरकार यूपीपीसीएल के विभिन्न निगमों में निर्देशकों की तैनाती को मंजूरी मिल गई.