ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए एक जनवरी से करें आवेदन, 16 मार्च से कराई जाएगी परीक्षा, इतनी होगी फीस - पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा डिटेल

पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एक जनवरी से आवेदन (JEECUP Polytechnic Entrance Exam) कर सकेंगे. 29 फरवरी तक आवेदन का मौका रहेगा. इसके बाद विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी.

प्िेप
ि्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 7:59 AM IST

लखनऊ : पॉलिटेक्निक में दाखिले का सपना देख रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. दाखिले की प्रक्रिया इस बार एक जनवरी से शुरू होने जा रही है. आवेदन प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगी. 16 से 22 मार्च के बीच विभिन्न केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. कोरोना काल के बाद पॉलिटेक्निक का 2024-25 का सत्र पहली बार पटरी पर लौट रहा है.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) ने एक जनवरी से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. परिषद ने इस संबंध में प्रस्तावित तिथियां जारी कर दी है. परिषद अधिकारियों के मुताबिक राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 16 मार्च से प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी. आवेदन में सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये, अनुसूचित जाति व जनजाति को 200 रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा. महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा में 20 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी. 12वीं पास अभ्यर्थी और आईटीआई पास छात्र सीधे लेटरल इंट्री में प्रवेश ले सकेंगे.

35 दिन की क्लास में सेमेस्टर परीक्षा की डेट कर दी जारी : प्राविधिक शिक्षा परिषद इस बार इतिहास रचने की कगार पर है. ढाई महीने का समय बीत गया है और पुनर्मूल्यांकन में अभी भी एक लाख से ज्यादा छात्रों के परिणाम लटके हैं. वहीं, 30 अक्टूबर तक चली काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद करीब 35 दिन ही कक्षाएं लगी हैं और विषय सेमेस्टर परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है. विषय सेमेस्टर परीक्षाएं 27 दिसंबर से शुरू होने जा रहीं हैं. ऐसे में प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और छात्रों को चिंता सताने लगी है कि अभी आधा कोर्स भी खत्म नहीं हुआ है तो परीक्षा कैसें देंगे?. पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. स्टूडेंट्स को अपने भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है.

23 को दी एनओसी और मांग लिया नव प्रवेशित छात्रों का ब्यौरा : प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव अजीत कुमार मिश्र ने 16 दिसंबर तक सभी कॉलेजों को नव प्रवेशित छात्रों का ब्यौरा विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. यह निर्देश सीधे प्रदेश के समस्त प्रधानाचार्यों को भेज दिए हैं. संस्थानों को डिप्लोमा इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी पाठ्यक्रम में सत्र 2023-24 में नव प्रवेशित छात्रों का ब्यौरा उपलब्ध कराने के लिए 16 दिसंबर का अंतिम मौका दिया गया है. संस्थान यह ब्यौरा परिषद वेबसाइट www.bteup.ac.in पर संस्था लॉगिन से देंगे. वहीं, विभाग ने पिछले सप्ताह ही लखनऊ के दो समेत कुल 23 फॉर्मेसी संस्थानों को इस सत्र में प्रवेश की अनुमति दी है. अभी काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं चल रही है. ऐसे में यह संस्थान अनुमति मिलने के बाद स्टूडेंट्स का ब्यौरा उपलब्ध नहीं करा पाएंगे.

यह भी पढ़ें : कल से शुरू होगा काशी तमिल संगमम, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ, रेलवे सुरक्षा क्लेम की भी मिलेगी सौगात

लखनऊ : पॉलिटेक्निक में दाखिले का सपना देख रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. दाखिले की प्रक्रिया इस बार एक जनवरी से शुरू होने जा रही है. आवेदन प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगी. 16 से 22 मार्च के बीच विभिन्न केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. कोरोना काल के बाद पॉलिटेक्निक का 2024-25 का सत्र पहली बार पटरी पर लौट रहा है.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) ने एक जनवरी से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. परिषद ने इस संबंध में प्रस्तावित तिथियां जारी कर दी है. परिषद अधिकारियों के मुताबिक राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 16 मार्च से प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी. आवेदन में सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये, अनुसूचित जाति व जनजाति को 200 रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा. महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा में 20 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी. 12वीं पास अभ्यर्थी और आईटीआई पास छात्र सीधे लेटरल इंट्री में प्रवेश ले सकेंगे.

35 दिन की क्लास में सेमेस्टर परीक्षा की डेट कर दी जारी : प्राविधिक शिक्षा परिषद इस बार इतिहास रचने की कगार पर है. ढाई महीने का समय बीत गया है और पुनर्मूल्यांकन में अभी भी एक लाख से ज्यादा छात्रों के परिणाम लटके हैं. वहीं, 30 अक्टूबर तक चली काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद करीब 35 दिन ही कक्षाएं लगी हैं और विषय सेमेस्टर परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है. विषय सेमेस्टर परीक्षाएं 27 दिसंबर से शुरू होने जा रहीं हैं. ऐसे में प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और छात्रों को चिंता सताने लगी है कि अभी आधा कोर्स भी खत्म नहीं हुआ है तो परीक्षा कैसें देंगे?. पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. स्टूडेंट्स को अपने भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है.

23 को दी एनओसी और मांग लिया नव प्रवेशित छात्रों का ब्यौरा : प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव अजीत कुमार मिश्र ने 16 दिसंबर तक सभी कॉलेजों को नव प्रवेशित छात्रों का ब्यौरा विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. यह निर्देश सीधे प्रदेश के समस्त प्रधानाचार्यों को भेज दिए हैं. संस्थानों को डिप्लोमा इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी पाठ्यक्रम में सत्र 2023-24 में नव प्रवेशित छात्रों का ब्यौरा उपलब्ध कराने के लिए 16 दिसंबर का अंतिम मौका दिया गया है. संस्थान यह ब्यौरा परिषद वेबसाइट www.bteup.ac.in पर संस्था लॉगिन से देंगे. वहीं, विभाग ने पिछले सप्ताह ही लखनऊ के दो समेत कुल 23 फॉर्मेसी संस्थानों को इस सत्र में प्रवेश की अनुमति दी है. अभी काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं चल रही है. ऐसे में यह संस्थान अनुमति मिलने के बाद स्टूडेंट्स का ब्यौरा उपलब्ध नहीं करा पाएंगे.

यह भी पढ़ें : कल से शुरू होगा काशी तमिल संगमम, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ, रेलवे सुरक्षा क्लेम की भी मिलेगी सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.