लखनऊ : प्रदेश के 1400 से अधिक पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से सोमवार की दोपहर 3:00 बजे के बाद से ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर दिया गया. अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट http://jee cup.admission.nic.in आवेदन कर सकते हैं. परिषद की ओर से 1 मई तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्वीकार की जाएगी. आवेदन के लिए केवल ऑनलाइन प्रक्रिया ही स्वीकार की जाएगी.
देना होगा आवेदन शुल्क : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव राम रतन ने बताया कि 'पॉलिटेक्निक के ग्रुप ए, ई-1, ई-2, बी से लेकर के ग्रुप व एल ग्रुप में आवेदन कर सकते हैं.' उन्होंने बताया कि 'सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹300 व एससी-एसटी अभ्यर्थियों को ₹200 आवेदन शुल्क देना होगा.' उन्होंने बताया कि 'इन सभी ग्रुप में अभ्यर्थी अधिकतम 1 या 4 में आवेदन कर सकता है. किसी भी अभ्यर्थी द्वारा इसके अतिरिक्त आवेदन प्राप्त होने की दशा में सभी आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे.'
जून के पहले सप्ताह में प्रवेश परीक्षा : सचिव राम रतन ने बताया कि 'आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद परिषद जून के पहले सप्ताह में 1 से 6 तारीख के बीच में प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है.' ज्ञात हो कि परिषद प्रवेश परीक्षा को पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित करा रहा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 'इस बार आवेदन प्रक्रिया काफी विलंब से शुरू हुई है, ऐसे में सभी पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य को इसके लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि निर्धारित सीटों के सापेक्ष आवेदन प्राप्त हो सकें.'