ETV Bharat / state

सेब के भाव में आई तेजी, फलों के शौकीन लोगों का स्वाद हुआ फिका - यूपी में फलों के दाम

लखनऊ की फल मंडी में आने वाले सेब के रेट में भी बढ़ोतरी आई है. आपको बता दें कि जहां पिछले नवंबर माह में सेब की रेटदर की बात करें तो 15 kg के 1 पेटी के उच्च किस्म सेब का भाव ₹850 थोक भाव था. वहीं दिसंबर माह में एक सेब की पेटी का भाव ₹1050 से लेकर 1150 ₹ के भाव से मंडी में थोक रेट में बिक रहा है.

सेब के दाम.
सेब के दाम.
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 7:42 AM IST

लखनऊः जहां एक तरफ आमतौर पर भोजन, खाद्य सामग्री, दाल और तेल के रेट दर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ इन दिनों लखनऊ की फल मंडी में आने वाले सेब के रेट में भी बढ़ोतरी आई है. आपको बता दें कि जहां पिछले नवंबर माह में सेब की रेटदर की बात करें तो 15 kg के 1 पेटी के उच्च किस्म सेब का भाव ₹850 थोक भाव था. वहीं दिसंबर माह में एक सेब की पेटी का भाव ₹1050 से लेकर 1150 ₹ के भाव से मंडी में थोक रेट में बिक रहा है. पिछले माह की अपेक्षा इस माह में करीब ₹200 से लेकर ₹250 की वृद्धि देखने को मिल रही है. जिससे सेब के स्वाद चखने वालों का स्वाद फिका हो रहा है.

आपको बता दें कि इन दिनों फल मंडियों में कश्मीर, ईरान, वाशिंगटन, फ्यूजी, किन्नौर सहित अलग-अलग जगह से सेब की आवक हो रही है. इसके बावजूद भी अच्छे किस्म के सेब के रेट दर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि इन दिनों पिछले माह की अपेक्षा थोक भाव में प्रति किलो ₹20 की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ फुटकर बाजारों में सेब के रेट की दरों में 50 से लेकर ₹60 प्रति केजी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसका सीधा असर सेब की खरीदारी करने वाले ग्राहकों पर पड़ रहा है.

सेब के भाव.

फुटकर बाजारों में वाशिंगटन किस्म के सेब करीब ₹260 किलो के दर से बिक रहे हैं. वहीं फ्यूजी किस्म का सेब ₹300 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. सेब के थोक विक्रेता मोहम्मद इसरार ने ने बताया कि इन दिनों सेब की कीमतों में पिछले माह की अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है.

इसे भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर महंगाई से भी आजादी : मंडियों में सस्ती हुई सब्जियां, जानें आज का रेट

बताया कि आने वाले जनवरी माह में भी सेब की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वहीं बातचीत में बताया सेब की कीमतों में बढ़ोतरी देखने होने से खरीदारी करने वाले ग्राहकों में भी फर्क देखने को मिल रहा है .जिसकी वजह से पहले की अपेक्षा कम ग्राहक आ रहे हैं.

फुटकर विक्रेता सुमेर ने बताया कि इन दिनों मंडी में सेब के रेट दर में बढ़ोतरी हुई है. जिसकी वजह से फुटकर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है. बताया कि रेट दर में बढ़ोतरी होने के कारण पहले की अपेक्षा कम ग्राहक आ रहे हैं. जिससे अधिक दिन सेब रखने पर खराब हो जाने के बाद सस्ते दामों में बेचना पड़ता है .जिससे रोजगार में घाटा उठाना पड़ता है.

लखनऊः जहां एक तरफ आमतौर पर भोजन, खाद्य सामग्री, दाल और तेल के रेट दर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ इन दिनों लखनऊ की फल मंडी में आने वाले सेब के रेट में भी बढ़ोतरी आई है. आपको बता दें कि जहां पिछले नवंबर माह में सेब की रेटदर की बात करें तो 15 kg के 1 पेटी के उच्च किस्म सेब का भाव ₹850 थोक भाव था. वहीं दिसंबर माह में एक सेब की पेटी का भाव ₹1050 से लेकर 1150 ₹ के भाव से मंडी में थोक रेट में बिक रहा है. पिछले माह की अपेक्षा इस माह में करीब ₹200 से लेकर ₹250 की वृद्धि देखने को मिल रही है. जिससे सेब के स्वाद चखने वालों का स्वाद फिका हो रहा है.

आपको बता दें कि इन दिनों फल मंडियों में कश्मीर, ईरान, वाशिंगटन, फ्यूजी, किन्नौर सहित अलग-अलग जगह से सेब की आवक हो रही है. इसके बावजूद भी अच्छे किस्म के सेब के रेट दर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि इन दिनों पिछले माह की अपेक्षा थोक भाव में प्रति किलो ₹20 की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ फुटकर बाजारों में सेब के रेट की दरों में 50 से लेकर ₹60 प्रति केजी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसका सीधा असर सेब की खरीदारी करने वाले ग्राहकों पर पड़ रहा है.

सेब के भाव.

फुटकर बाजारों में वाशिंगटन किस्म के सेब करीब ₹260 किलो के दर से बिक रहे हैं. वहीं फ्यूजी किस्म का सेब ₹300 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. सेब के थोक विक्रेता मोहम्मद इसरार ने ने बताया कि इन दिनों सेब की कीमतों में पिछले माह की अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है.

इसे भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर महंगाई से भी आजादी : मंडियों में सस्ती हुई सब्जियां, जानें आज का रेट

बताया कि आने वाले जनवरी माह में भी सेब की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वहीं बातचीत में बताया सेब की कीमतों में बढ़ोतरी देखने होने से खरीदारी करने वाले ग्राहकों में भी फर्क देखने को मिल रहा है .जिसकी वजह से पहले की अपेक्षा कम ग्राहक आ रहे हैं.

फुटकर विक्रेता सुमेर ने बताया कि इन दिनों मंडी में सेब के रेट दर में बढ़ोतरी हुई है. जिसकी वजह से फुटकर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है. बताया कि रेट दर में बढ़ोतरी होने के कारण पहले की अपेक्षा कम ग्राहक आ रहे हैं. जिससे अधिक दिन सेब रखने पर खराब हो जाने के बाद सस्ते दामों में बेचना पड़ता है .जिससे रोजगार में घाटा उठाना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.