लखनऊः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सीएम योगी और मंत्रियों को शिक्षा पर बहस करने का चैलेंज दिया था. जिसके बाद आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने सेल्फी विद स्कूल और सेल्फी विद खंडहर अभियान चलाने का ऐलान किया है. इस अभियान में सीएम योगी और मंत्रियों को शिक्षा पर बहस करने को चैलेंज दिया है. अरविंद केजरीवाल के यूपी विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने के ऐलान के साथ ही यूपी में बयानबाजियां शुरू हो गयी हैं.
BJP में मनीष की चुनौती स्वीकार करने का दम नहीं
संजय सिंह ने कहा कि आप के यूपी में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से पूरी बीजेपी बौखला गयी है. योगी सरकार के मंत्री सिद्दार्थनाथ सिंह की चुनौती तो दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया लेने को तैयार हैं. लेकिन मनीष को चैलेंज दिये 25 घंटे हो गये. लेकिन बीजेपी के किसी भी नेता ने कुछ जवाब नहीं दिया है. दिल्ली मॉडल पर चर्चा करने के लिए बीजेपी गजनी मोड़ पर चली गयी है.
राजनीति में केजरीवाल 'सचिन' की तरह
संजय सिंह ने बताया कि 'आप' ने बीजेपी को शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी पर बात करने के लिए मजबूर कर दिया है. लाइट, पानी, स्वास्थ्य की बात करने वाली बीजेपी को नहीं पता कि अरविंद केजरीवाल इन मुद्दों में सचिन तेंदुलकर की तरह हैं. यूपी के स्कूल झोपड़ी में चलते हैं. 28 हजार स्कूलों में बिजली कलेक्शन नहीं है. संजय सिंह ने कोरोना पर बात करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला और कहा कि योगी सरकार कोरोना जांच भी नहीं करा पायी.