लखनऊ: संसद भवन के बाहर आंदोलन करने वाली अनु दुबे रेप पीड़िताओं के लिए इंसाफ मांगने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठ गईं. इससे पहले वह दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने धरने पर बैठी थीं, जहां दिल्ली पुलिस ने अनु के साथ मारपीट भी की थी.
धरने पर बैठी अनु दुबे को पुलिस ने हिरासत में लिया
- दिल्ली के बाद लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर अनु दुबे ने दिया धरना.
- अनु दुबे लखनऊ में दुष्कर्म पीड़िताओं को इंसाफ दिलाने के लिए धरना दे रही हैं.
- अनु दुबे सीएम से मुलाकात कर रेप पीड़िताओं के बारे में अपनी मांग रखना चाहती थीं.
- अनु के हाथ में एक पोस्टर था, जिस पर लिखा था, 'मैं अपने ही भारत में सुरक्षित क्यों नहीं महसूस कर सकती'.
- गौतम पल्ली थाना पुलिस ने धरना दे रही अनु दुबे को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, शिक्षकों को फैकल्टी में बंदकर जड़ा ताला
जिस तरीके से लगातार महिलाओं के साथ रेप जैसी बड़ी घटनाएं हो रही हैं, उसके लिए मैं यहां महिलाओं के लिए इंसाफ की मांग करने और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए बैठी हूं.
-अनु दुबे, प्रदर्शनकारी