ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ा दी सतर्कता, एयरपोर्ट पर दो फीसदी यात्रियों का किया जाएगा एंटीजन टेस्ट

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की एंटीजन जांच (Antigen test for two percent passengers) कराई जाएगी. पाॅजिटिव आने पर आरटी-पीसीआर कराई जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 10:38 PM IST

लखनऊ : कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सर्तकता बढ़ा दी है. अब एयरपोर्ट पर आने वाले दो फीसदी यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी. मौके पर एंटीजन जांच (Antigen test for two percent passengers) होगी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने या फिर लक्षण नजर आने पर आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी. चीन समेत दूसरे देशों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण का खतरा दूसरे देशों में भी बढ़ रहा है. ऐसे में लखनऊ को संक्रमण से बचाने की दिशा में सख्ती शुरू कर दी गई है. विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट पर आने वाले दो फीसदी यात्रियों की जांच कराई जाएगी. सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित किया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर यात्रियों की एंटीजन जांच (Antigen test for two percent passengers) कराई जाएगी. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी. आरटी-पीसीआर में पॉजिटिव रिपोर्ट की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी. बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर भी टीमें लगाई जाएंगी. अभी लखनऊ में रोजाना लगभग एक हजार लोगों की कोविड जांच हो रही है. इसे बढ़ाने के निर्देश हैं. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ाई जा रही है. 29 रैपिड रिस्पांस टीम जांच कर रही हैं. जल्द ही 52 रैपिड रिस्पांस टीमें तैयार की जा रही हैं. इससे संक्रमितों की पहचान आसान होगी. समय पर जांच से संक्रमण पर काबू पाना आसान होगा.



कोरोना की संभावित लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है. शुक्रवार को कोरोना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के अब्दुल कलाम आजाद सभागार में बैठक हुई. मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से मुकाबले की तैयारियां पूरी हैं. राजधानी के अस्पतालों में लगभग 3872 बेड क्रियाशील हैं, इसमें आइसोलेशन से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधा है. अस्पतालों में जरूरी दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है. सरकारी अस्पतालों में कोरोना की मुफ्त जांच हो रही है. बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप सिंह, डॉ. निशांत निर्वाण, डॉ. सोमनाथ सिंह मौजूद रहे. साथ ही उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालयों के अधिकारी मौजूद रहे. डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया कि कोविड की संभावित लहर के मद्देनजर ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लांट, वेंटिलेटर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : नगर विकास मंत्री ने कहा, बड़े शहरों को इंटरनेशनल व छोटे शहरों को नेशनल स्तर की व्यवस्था से युक्त बनाना है

लखनऊ : कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सर्तकता बढ़ा दी है. अब एयरपोर्ट पर आने वाले दो फीसदी यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी. मौके पर एंटीजन जांच (Antigen test for two percent passengers) होगी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने या फिर लक्षण नजर आने पर आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी. चीन समेत दूसरे देशों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण का खतरा दूसरे देशों में भी बढ़ रहा है. ऐसे में लखनऊ को संक्रमण से बचाने की दिशा में सख्ती शुरू कर दी गई है. विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट पर आने वाले दो फीसदी यात्रियों की जांच कराई जाएगी. सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित किया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर यात्रियों की एंटीजन जांच (Antigen test for two percent passengers) कराई जाएगी. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी. आरटी-पीसीआर में पॉजिटिव रिपोर्ट की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी. बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर भी टीमें लगाई जाएंगी. अभी लखनऊ में रोजाना लगभग एक हजार लोगों की कोविड जांच हो रही है. इसे बढ़ाने के निर्देश हैं. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ाई जा रही है. 29 रैपिड रिस्पांस टीम जांच कर रही हैं. जल्द ही 52 रैपिड रिस्पांस टीमें तैयार की जा रही हैं. इससे संक्रमितों की पहचान आसान होगी. समय पर जांच से संक्रमण पर काबू पाना आसान होगा.



कोरोना की संभावित लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है. शुक्रवार को कोरोना की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के अब्दुल कलाम आजाद सभागार में बैठक हुई. मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से मुकाबले की तैयारियां पूरी हैं. राजधानी के अस्पतालों में लगभग 3872 बेड क्रियाशील हैं, इसमें आइसोलेशन से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधा है. अस्पतालों में जरूरी दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है. सरकारी अस्पतालों में कोरोना की मुफ्त जांच हो रही है. बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप सिंह, डॉ. निशांत निर्वाण, डॉ. सोमनाथ सिंह मौजूद रहे. साथ ही उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालयों के अधिकारी मौजूद रहे. डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया कि कोविड की संभावित लहर के मद्देनजर ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लांट, वेंटिलेटर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : नगर विकास मंत्री ने कहा, बड़े शहरों को इंटरनेशनल व छोटे शहरों को नेशनल स्तर की व्यवस्था से युक्त बनाना है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.