ETV Bharat / state

एंटी रोमियो स्क्वाड ने संभाला मोर्चा तो घरों में दुबके शोहदे - लखनऊ पुलिस न्यूज

लखनऊ में जब से एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम ने मोर्चा संभाला है, शोहदे दहशत के मारे घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले दिनों गर्ल्स स्कूल-कॉलेजों के बाहर कुछ लड़कों को दोबारा लड़कियों को तंग न करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया था. इसके बाद से ये लड़के पुलिस को दिखाई नहीं दिए हैं.

etv bharat
एंटी रोमियो स्क्वाड ने संभाला मोर्चा
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 7:18 PM IST

लखनऊ: नवरात्र के पहले दिन से एंटी रोमियो स्क्वाड को फिर से एक्टिव कर लिया गया. अभियान चलाकर स्कूल, कॉलेज के बाहर राजधानी की पुलिस शोहदों को ढूंढ रही है. आलम ये है कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के पांचों सर्कल में शोहदे ढूंढे नहीं मिल रहें हैं. जिस जोश के साथ एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम ने मोर्चा संभाला है, उससे शोहदे दहशत में घर से ही नहीं निकल रहे हैं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले दिनों गर्ल्स स्कूल-कॉलेज के बाहर कुछ लड़कों को दोबारा वहां न दिखाई देने की चेतावनी देकर छोड़ा गया था लेकिन इसके बाद से इन शरारती लड़को से पुलिस का सामना न के बराबर हुआ है.

गौरतलब है कि एंटी रोमियो स्क्वाड टीम महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की जानकारी और उनसे फीडबैक भी ले रही हैं. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के उत्तरी जोन में 2 अप्रैल से अब तक 800 पॉइंट्स में एंटी रोमियो स्क्वाड की 13 टीमों ने चेकिंग की थी. इसमें 2500 लोगों से पूछताछ की गई है. वहीं, 1900 ऐसे लोग थे जो स्कूल कॉलेज के आस-पास बेवजह खड़े थे. उन्हें हिदायत देकर छोड़ा दिया गया है. 32 लोगों का 151 के तहत चालान किया गया है. ये 32 लोग ऐसे थे जो बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते मिले या स्कूल कॉलेज के बाहर झगड़ा करते मिले थे.

वहीं, मध्य जोन में 7 अप्रैल से अब तक 468 जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने 1328 लोगों से पूछताछ की जिसमें 390 लोगों को चेतावनी दी गई और 44 लोगों को 151 का चालान किया गया था. इस सर्किल में भी एंटी रोमियो टीम को शोहदे नही मिले थे. पांचों सर्कल में सुबह व शाम एंटी रोमियो स्क्वाड टीम स्कूल, कॉलेज, पार्क, मंदिर व शॉपिंग काम्प्लेक्स में चेकिंग कर रहे हैं. फिलहाल टीम को शोहदे तों नही मिल रहे है, टीम को संदिग्ध जरूर मिलते है जिनका 151 में चालान किया जा रहा है. कुछ ऐसे भी होते है जो नाबालिग होते है और बाइक चलाते मिल जाते है.

यह भी पढ़ें:मिर्जापुर में गुरु-शिष्य परंपरा हुई शर्मसार, छात्रा के साथ रेप कर हुआ फरार

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक बताती हैं कि मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो स्क्वाड हर दिन जगह-जगह चेकिंग कर रही है. इसमें महिलाओं से फीड बैक लिया जा रहा है जिन्होंने कभी थानों में शिकायत की होती है. वहीं, डीसीपी उत्तरी एस चिनप्पा ने बताया कि पिछले 15 दिनों में एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम को कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो छेड़छाड़ कर रहा हो. उन्होंने बताया कि उनकी टीम क्लॉक वाइस चेकिंग कर रही है. ऐसे में किसी शोहदे में हिम्मत नहीं कि वो किसी भी महिला के साथ छेड़छाड़ कर सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: नवरात्र के पहले दिन से एंटी रोमियो स्क्वाड को फिर से एक्टिव कर लिया गया. अभियान चलाकर स्कूल, कॉलेज के बाहर राजधानी की पुलिस शोहदों को ढूंढ रही है. आलम ये है कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के पांचों सर्कल में शोहदे ढूंढे नहीं मिल रहें हैं. जिस जोश के साथ एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम ने मोर्चा संभाला है, उससे शोहदे दहशत में घर से ही नहीं निकल रहे हैं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले दिनों गर्ल्स स्कूल-कॉलेज के बाहर कुछ लड़कों को दोबारा वहां न दिखाई देने की चेतावनी देकर छोड़ा गया था लेकिन इसके बाद से इन शरारती लड़को से पुलिस का सामना न के बराबर हुआ है.

गौरतलब है कि एंटी रोमियो स्क्वाड टीम महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की जानकारी और उनसे फीडबैक भी ले रही हैं. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के उत्तरी जोन में 2 अप्रैल से अब तक 800 पॉइंट्स में एंटी रोमियो स्क्वाड की 13 टीमों ने चेकिंग की थी. इसमें 2500 लोगों से पूछताछ की गई है. वहीं, 1900 ऐसे लोग थे जो स्कूल कॉलेज के आस-पास बेवजह खड़े थे. उन्हें हिदायत देकर छोड़ा दिया गया है. 32 लोगों का 151 के तहत चालान किया गया है. ये 32 लोग ऐसे थे जो बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते मिले या स्कूल कॉलेज के बाहर झगड़ा करते मिले थे.

वहीं, मध्य जोन में 7 अप्रैल से अब तक 468 जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने 1328 लोगों से पूछताछ की जिसमें 390 लोगों को चेतावनी दी गई और 44 लोगों को 151 का चालान किया गया था. इस सर्किल में भी एंटी रोमियो टीम को शोहदे नही मिले थे. पांचों सर्कल में सुबह व शाम एंटी रोमियो स्क्वाड टीम स्कूल, कॉलेज, पार्क, मंदिर व शॉपिंग काम्प्लेक्स में चेकिंग कर रहे हैं. फिलहाल टीम को शोहदे तों नही मिल रहे है, टीम को संदिग्ध जरूर मिलते है जिनका 151 में चालान किया जा रहा है. कुछ ऐसे भी होते है जो नाबालिग होते है और बाइक चलाते मिल जाते है.

यह भी पढ़ें:मिर्जापुर में गुरु-शिष्य परंपरा हुई शर्मसार, छात्रा के साथ रेप कर हुआ फरार

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक बताती हैं कि मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो स्क्वाड हर दिन जगह-जगह चेकिंग कर रही है. इसमें महिलाओं से फीड बैक लिया जा रहा है जिन्होंने कभी थानों में शिकायत की होती है. वहीं, डीसीपी उत्तरी एस चिनप्पा ने बताया कि पिछले 15 दिनों में एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम को कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो छेड़छाड़ कर रहा हो. उन्होंने बताया कि उनकी टीम क्लॉक वाइस चेकिंग कर रही है. ऐसे में किसी शोहदे में हिम्मत नहीं कि वो किसी भी महिला के साथ छेड़छाड़ कर सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.