लखनऊ: जनपद में 10 दिनों के अंदर राजधानी के 5 जिलों में बिजली विभाग के थाने काम करने लगेंगे. थाने खोलने के लिए मध्यांचल प्रबंधन तेजी से काम में जुटा हुआ है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में बिजली थाने बनाए जाने हैं. इसके तहत पहले चरण में लखनऊ समेत पांच जनपदों में थानों का शुभारंभ होगा. इनमें लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी और उन्नाव शामिल हैं.
बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया एंटी पावर थेफ्ट थाना:
- लोक भवन के पीछे दारुलशफा बिजली घर के पास एंटी पावर थेफ्ट थाना बनाया गया है.
- बिजली चोरी के मुकदमों का निस्तारण होगा यहीं से होगा.
- पुलिस विभाग की तरफ से बिजली थानों के लिए स्टाफ भी दे दिया गया है.
- प्रदेश के 75 जिलों में एक-एक थाना बनाया जाएगा,वहीं लखनऊ में पहला थाना बनकर तैयार है.
- बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूलने के लिए बिजली विभाग के साथ पुलिस टीम भी सहयोग करेगी.
- बिजली चोरी या बकाया वसूली में कोई दिक्कत आती है तो मुकदमा भी बिजली थाने पर दर्ज होगा.
- जिसके बाद बिजली थानों से तत्काल कार्रवाई की जाएगी,इससे विभाग को अभियान चलाने और बकाया वसूलने में काफी मदद मिलेगी.
- हर थाने पर एक थानाध्यक्ष, एक सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल मौजूद रहेंगे.
योगी सरकार की तरफ से सभी बिजली थानों के लिए स्टाफ दे दिया गया है, जल्द ही इन स्थानों पर पुलिस अधिकारी कमान संभाल लेंगे. 10 दिन के अंदर लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव और रायबरेली में यह बिजली थाने खुल जाएंगे.
-संजय गोयल,प्रबंध निदेशक