ETV Bharat / state

लखनऊ में बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए बनाया गया एंटी पावर थेफ्ट थाना - 5 जिलों में बिजली विभाग के थाने काम

यूपी के लखनऊ में 10 दिनों के अंदर राजधानी समेत मध्यांचल के 5 जिलों में बिजली विभाग के थाने काम करने लगेंगे. बिजली विभाग थाने खोलने पर मध्यांचल प्रबंधन तेजी से काम में जुटा हुआ है. पुलिस विभाग की तरफ से बिजली थानों के लिए स्टाफ भी दे दिया गया है.

एंटी पावर थेफ्ट थाना
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 10:57 PM IST

लखनऊ: जनपद में 10 दिनों के अंदर राजधानी के 5 जिलों में बिजली विभाग के थाने काम करने लगेंगे. थाने खोलने के लिए मध्यांचल प्रबंधन तेजी से काम में जुटा हुआ है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में बिजली थाने बनाए जाने हैं. इसके तहत पहले चरण में लखनऊ समेत पांच जनपदों में थानों का शुभारंभ होगा. इनमें लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी और उन्नाव शामिल हैं.

बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया एंटी पावर थेफ्ट थाना.
इसे भी पढ़ें- आगरा: डीवीवीएनएल का साढ़े सात हजार करोड़ बिल बकाया, वसूली के लिए चलाया 'बिजली कनेक्शन काटो' अभियान

बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया एंटी पावर थेफ्ट थाना:

  • लोक भवन के पीछे दारुलशफा बिजली घर के पास एंटी पावर थेफ्ट थाना बनाया गया है.
  • बिजली चोरी के मुकदमों का निस्तारण होगा यहीं से होगा.
  • पुलिस विभाग की तरफ से बिजली थानों के लिए स्टाफ भी दे दिया गया है.
  • प्रदेश के 75 जिलों में एक-एक थाना बनाया जाएगा,वहीं लखनऊ में पहला थाना बनकर तैयार है.
  • बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूलने के लिए बिजली विभाग के साथ पुलिस टीम भी सहयोग करेगी.
  • बिजली चोरी या बकाया वसूली में कोई दिक्कत आती है तो मुकदमा भी बिजली थाने पर दर्ज होगा.
  • जिसके बाद बिजली थानों से तत्काल कार्रवाई की जाएगी,इससे विभाग को अभियान चलाने और बकाया वसूलने में काफी मदद मिलेगी.
  • हर थाने पर एक थानाध्यक्ष, एक सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल मौजूद रहेंगे.

योगी सरकार की तरफ से सभी बिजली थानों के लिए स्टाफ दे दिया गया है, जल्द ही इन स्थानों पर पुलिस अधिकारी कमान संभाल लेंगे. 10 दिन के अंदर लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव और रायबरेली में यह बिजली थाने खुल जाएंगे.
-संजय गोयल,प्रबंध निदेशक

लखनऊ: जनपद में 10 दिनों के अंदर राजधानी के 5 जिलों में बिजली विभाग के थाने काम करने लगेंगे. थाने खोलने के लिए मध्यांचल प्रबंधन तेजी से काम में जुटा हुआ है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में बिजली थाने बनाए जाने हैं. इसके तहत पहले चरण में लखनऊ समेत पांच जनपदों में थानों का शुभारंभ होगा. इनमें लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी और उन्नाव शामिल हैं.

बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया एंटी पावर थेफ्ट थाना.
इसे भी पढ़ें- आगरा: डीवीवीएनएल का साढ़े सात हजार करोड़ बिल बकाया, वसूली के लिए चलाया 'बिजली कनेक्शन काटो' अभियान

बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया एंटी पावर थेफ्ट थाना:

  • लोक भवन के पीछे दारुलशफा बिजली घर के पास एंटी पावर थेफ्ट थाना बनाया गया है.
  • बिजली चोरी के मुकदमों का निस्तारण होगा यहीं से होगा.
  • पुलिस विभाग की तरफ से बिजली थानों के लिए स्टाफ भी दे दिया गया है.
  • प्रदेश के 75 जिलों में एक-एक थाना बनाया जाएगा,वहीं लखनऊ में पहला थाना बनकर तैयार है.
  • बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूलने के लिए बिजली विभाग के साथ पुलिस टीम भी सहयोग करेगी.
  • बिजली चोरी या बकाया वसूली में कोई दिक्कत आती है तो मुकदमा भी बिजली थाने पर दर्ज होगा.
  • जिसके बाद बिजली थानों से तत्काल कार्रवाई की जाएगी,इससे विभाग को अभियान चलाने और बकाया वसूलने में काफी मदद मिलेगी.
  • हर थाने पर एक थानाध्यक्ष, एक सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल मौजूद रहेंगे.

योगी सरकार की तरफ से सभी बिजली थानों के लिए स्टाफ दे दिया गया है, जल्द ही इन स्थानों पर पुलिस अधिकारी कमान संभाल लेंगे. 10 दिन के अंदर लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव और रायबरेली में यह बिजली थाने खुल जाएंगे.
-संजय गोयल,प्रबंध निदेशक

Intro:10 दिन के अंदर खुल जाएंगे लखनऊ समेत पांच जगहों पर बिजली थाने

लखनऊ। अगले 10 दिनों के अंदर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत मध्यांचल के 5 जिलों में बिजली विभाग के थाने काम करने लगेंगे। थाने खोलने के लिए मध्यांचल प्रबंधन तेजी से काम में जुटा हुआ है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में बिजली थाने बनाए जाने हैं। इसके तहत पहले चरण में लखनऊ समेत पांच जनपदों में थानों का शुभारंभ होगा। लखनऊ में लोक भवन के पीछे दारुलशफा बिजली घर के पास एंटी पावर थेफ्ट थाना बनाया गया है। यहीं से अब बिजली चोरी के मुकदमों का निस्तारण होगा। पुलिस विभाग की तरफ से इन बिजली थानों के लिए स्टाफ भी दे दिया गया है।


Body:बिजली चोरी पर लगाम लगाने और बकायेदारों से बिजली का बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को पसीने आ जाते हैं। बिजली चोरी रोकने में अधिकारी चाहकर भी नाकाम साबित होते हैं, वहीं वर्षों से बिजली का बकाया बिल भी नहीं वसूल पाते हैं। जब कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने विभागीय अधिकारी पहुंचते हैं तो कई बार उपभोक्ताओं से मारपीट तक की नौबत आ जाती है। पुलिस विभाग की मदद जब बिजली विभाग लेता है तो पुलिस के पास ही इतने काम रहते हैं कि समय पर बिजली विभाग की कार्रवाई में पहुंचना भी कई बार संभव नहीं होता है। ऐसे में अब पुलिस विभाग की तरफ से बिजली विभाग के लिए एंटी पावर थेफ्ट थाने ही बना दिए जा रहे हैं। प्रदेश के 75 जिलों में एक-एक थाना बनाया जाएगा। लखनऊ में पहला थाना बनकर तैयार है। अब चेकिंग अभियान के दौरान बिजली विभाग के अधिकारी इसी थाने का पुलिस स्टाफ लेकर मौके पर पहुंचेंगे। इसके अलावा बिजली चोरी या बकाया वसूली में कोई दिक्कत आती है तो मुकदमा भी इसी बिजली थाने पर दर्ज होगा। जिसके बाद बिजली थानों से तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इससे विभाग को अभियान चलाने और बकाया वसूलने में काफी मदद मिलेगी। हर थाने पर एक थानाध्यक्ष, एक सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल मौजूद रहेंगे। योगी सरकार की तरफ से सभी बिजली थानों के लिए स्टाफ दे दिया गया है, जल्द ही इन स्थानों पर पुलिस अधिकारी कमान संभाल लेंगे। 10 दिन के अंदर लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव और रायबरेली में यह बिजली थाने खुल जाएंगे।


Conclusion:बाइट: प्रबंध निदेशक: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड

बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूलने के लिए अब बिजली विभाग के अधिकारी के साथ पुलिस टीम भी सहयोग करेगी। इसके लिए एंटी पावर थेफ्ट थाने खुल रहे हैं। अगले कुछ ही दिनों में प्रदेश के 5 जनपदों में यह थाने खुल जाएंगे। इनमें लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी और उन्नाव शामिल हैं। सभी पर पुलिस विभाग का स्टाफ मौजूद रहेगा। जो बिजली विभाग के लिए ही काम करेगा इससे बिजली विभाग को काफी मदद मिलेगी।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.