लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर तहसील के सामने से मंगलवार को लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने 5000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. लेखपाल को सरोजनी नगर थाना ले जाकर एंटी करप्शन टीम गहन पूछताछ कर रही है.
रामचौरा निवासी संत प्रकाश साहू ने बताया कि रामचौरा ग्राम में पुश्तैनी जमीन के दो खाते हैं. जिस पर उनके बाबा का नाम दर्ज है. भूलवश खाता संख्या में पिता का नाम दर्ज न होने के कारण लेखपाल दोनों खाते में उनके पिताजी का नाम दर्ज करने के लिए 15,000 की घूस मांग रहा था. आज मंगलवार को उन्होंने 5000 रुपये लेखपाल को दिए. इसकी शिकायत उन्होंने पहले एंटी करप्शन से की थी. एंटी करप्शन टीम ने मौके पर पहुंचकर लेखपाल को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.