ETV Bharat / state

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा, दाखिल खारिज में रिपोर्ट लगाने के लिए मांगे थे पैसे - लेखपाल को 10 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने सदर तहसील लखनऊ में नियुक्त लेखपाल आनंद श्रीवास्तव को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

लेखपाल
लेखपाल
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 11:16 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 10:18 AM IST

लखनऊ: एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने सदर तहसील लखनऊ में नियुक्त लेखपाल आनंद श्रीवास्तव को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. तलाशी में लेखपाल के पास से अलग-अलग लिफाफे में कुल करीब एक लाख 45 हजार रुपये भी मिले हैं.

लेखपाल को घूस लेने के लिए टीम ने चिनहट इलाके के एल्डिको तिराहे पर बुलाया था. एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल के खिलाफ चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया. लेखपाल की गिरफ्तारी से राजस्वकर्मियों में खलबली मच गई है.

चिनहट इंस्पेक्टर के मुताबिक, सुल्तानपुर निवासी सबीउल्ला ने चिनहट के मल्हौर में जमीन खरीदी थी. उसके दाखिल खारिज के लिए पीड़ित ने सदर तहसील में आवेदन किया था. इसी पर रिपोर्ट लगाने के लिए पीड़ित सबीउल्ला से आरोपी लेखपाल आनंद श्रीवास्तव ने 10 हजार रुपये की घूस मांगी थी. इस बात की शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन संगठन से की थी.

पढ़ें- वाराणसी में यात्रियों से भरा ऑटो गड्ढे में पलटा, देखें वीडियो

एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि पीड़ित सबीउल्ला की शिकायत पर बुधवार को आरोपी लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए प्लानिंग की गई. आरोपी लेखपाल को टीम ने चिनहट के एल्डिको तिराहे के पास घूस लेने के लिए बुलाया था. जैसे ही लेखपाल ने सबीउल्ला से 10 हजार की रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. लेखपाल की तलाशी लेने पर उसकी जेब से अलग-अलग लिफाफे में कुल 1 लाख 45 हजार रुपये भी बरामद हुए, जिसका लेखपाल ब्यौरा नहीं दे सका.


पढ़ें- बरेली में विदेशी पर्यटक महिला की मौत, बांग्लादेश से भारत घूमने आई थी

लखनऊ: एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने सदर तहसील लखनऊ में नियुक्त लेखपाल आनंद श्रीवास्तव को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. तलाशी में लेखपाल के पास से अलग-अलग लिफाफे में कुल करीब एक लाख 45 हजार रुपये भी मिले हैं.

लेखपाल को घूस लेने के लिए टीम ने चिनहट इलाके के एल्डिको तिराहे पर बुलाया था. एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल के खिलाफ चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया. लेखपाल की गिरफ्तारी से राजस्वकर्मियों में खलबली मच गई है.

चिनहट इंस्पेक्टर के मुताबिक, सुल्तानपुर निवासी सबीउल्ला ने चिनहट के मल्हौर में जमीन खरीदी थी. उसके दाखिल खारिज के लिए पीड़ित ने सदर तहसील में आवेदन किया था. इसी पर रिपोर्ट लगाने के लिए पीड़ित सबीउल्ला से आरोपी लेखपाल आनंद श्रीवास्तव ने 10 हजार रुपये की घूस मांगी थी. इस बात की शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन संगठन से की थी.

पढ़ें- वाराणसी में यात्रियों से भरा ऑटो गड्ढे में पलटा, देखें वीडियो

एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि पीड़ित सबीउल्ला की शिकायत पर बुधवार को आरोपी लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए प्लानिंग की गई. आरोपी लेखपाल को टीम ने चिनहट के एल्डिको तिराहे के पास घूस लेने के लिए बुलाया था. जैसे ही लेखपाल ने सबीउल्ला से 10 हजार की रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. लेखपाल की तलाशी लेने पर उसकी जेब से अलग-अलग लिफाफे में कुल 1 लाख 45 हजार रुपये भी बरामद हुए, जिसका लेखपाल ब्यौरा नहीं दे सका.


पढ़ें- बरेली में विदेशी पर्यटक महिला की मौत, बांग्लादेश से भारत घूमने आई थी

Last Updated : Oct 13, 2022, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.