लखनऊ: भले ही सरकार रिश्वत लेने और देने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कहती हो, लेकिन सरकारी कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मोहनलालगंज तहसील के कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.
मोहनलालगंज तहसील में कार्यरत कानूनगो जय प्रकाश श्रीवास्तव पर पहले से ही रिश्वत लेने के आरोप लगते आ रहे हैं. वहीं, आज एंटी करप्शन टीम ने तहसील परिसर में ही कानूनगो को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
पढें: गायत्री प्रजापति के बेटे की जमानत याचिका खारिज
मोहनलालगंज कोतवाली से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. जहां एक कानून गो को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. फिलहाल, एंटी करप्शन की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.