लखनऊ : राजधानी में कोरोना इलाज की बदतर व्यवस्था को लेकर लिखे गए कानून मंत्री बृजेश पाठक की चिट्ठी दिनभर मीडिया में छाई रही. इसके बाद शासन के अफसर हरकत में आए और उन्होंने सीएमओ से जवाब-तलब किया है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने डीजी हेल्थ व सीएमओ को पत्र लिखा. इसमें कोविड अस्पतालों के फुल फ्लैश में शुरू न होना, जांच रिपोर्ट में देरी व निजी अस्पताल को फायदा पहुंचाने को लेकर लखनऊ सीएमओ से जवाब तलब किया है.
यह भी पढ़ें-मंत्री बोले सीएमओ नहीं सुन रहे बात, कोरोना से लखनऊ के हालात खराब
बता दें कि लखनऊ से विधायक और प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को सोमवार को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने लखनऊ में कोरोना के इलाज की व्यवस्था और आमजन को हो रही दिक्कतों को उजागर किया है. साथ ही मंत्री ने जिले से लेकर शासन तक के अफसरों की बेपरवाह कार्यशैली का भी जिक्र किया है.