ETV Bharat / state

अंसल पीजीआई में लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ अंसल अपार्टमेंट में लूट करने वाले गिरफ्तार

लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी में लूट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने सुशांत गोल्फ सिटी में 22 अप्रैल को लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है.

अंसल पीजीआई में लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
अंसल पीजीआई में लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 1, 2021, 1:28 AM IST

लखनऊ: राजधानी की पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी में दिन दहाड़े घर में असलहे की नोंक पर परिजनों को बंधक बनाकर लूट करने वाले शातिर 4 लुटेरों को एक हफ्ते के अंदर ही गिरफ्तार करने का दावा किया है. लुटेरों ने 22 अप्रैल को दिनदहाड़े अंसल सिटी में रहने वाले पुष्कर सक्सेना की पत्नी और बेटे को बंधक बनाकर घर में रखी हुई लाइसेंसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस 32 बोर, लाखों के जेवरात, सोने की मूर्ती और बर्तन लूट लिए थे. परिजनों ने बदमाशों के चंगुल से छूटते ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें: गुरमीत चौधरी लखनऊ, पटना में कोविड अस्पताल खोलेंगे

बदमाशों ने लूटी पिस्टल

सुशांत गोल्फ सिटी के अंसल पीजीआई में रहने वाले पुष्कर सक्सेना हार्डवेयर के बड़े व्यापारी हैं. 22 अप्रैल को पुष्कर सक्सेना अपनी दुकान चले गए थे. उसी दौरान दोपहर में चार बदमाश मौका देखते ही घर में दाखिल हो गए. जब तक कोई कुछ समझ पाता इन बदमाशों ने पत्नी और बेटे को असलहे के दम पर बंधक बना लिया था. बदमाशों ने बंधक बनाने के बाद घर मे जमकर लूटपाट मचाई थी. बदमाश घर से लाइसेंसी पिस्टल के साथ ज्वैलरी लेकर फरार हो गए थे.

पुलिस ने बरामद किया सामान

इंस्पेक्टर विजयेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. पकड़े गए बदमाशों ने अंसल सिटी के रहने वाले पुष्कर सक्सेना के घर को निशाना बनाया था. बदमाशों ने पत्नी और बेटे को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने पकड़े गए आरोपियों की पहचान आजम मोबिन शामली निवासी, मोहम्मद नासिर आलमबाग निवासी, मोहम्मद ताज ठाकुरगंज और राहुल गुप्ता कैसरबाग निवासी के रूप में की है. उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से लूटी हुई ज्वैलरी, लूटी हुई लाइसेंसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस 32 बोर और सोने की मूर्ती, बर्तन बरामद किए हैं.

लखनऊ: राजधानी की पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी में दिन दहाड़े घर में असलहे की नोंक पर परिजनों को बंधक बनाकर लूट करने वाले शातिर 4 लुटेरों को एक हफ्ते के अंदर ही गिरफ्तार करने का दावा किया है. लुटेरों ने 22 अप्रैल को दिनदहाड़े अंसल सिटी में रहने वाले पुष्कर सक्सेना की पत्नी और बेटे को बंधक बनाकर घर में रखी हुई लाइसेंसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस 32 बोर, लाखों के जेवरात, सोने की मूर्ती और बर्तन लूट लिए थे. परिजनों ने बदमाशों के चंगुल से छूटते ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें: गुरमीत चौधरी लखनऊ, पटना में कोविड अस्पताल खोलेंगे

बदमाशों ने लूटी पिस्टल

सुशांत गोल्फ सिटी के अंसल पीजीआई में रहने वाले पुष्कर सक्सेना हार्डवेयर के बड़े व्यापारी हैं. 22 अप्रैल को पुष्कर सक्सेना अपनी दुकान चले गए थे. उसी दौरान दोपहर में चार बदमाश मौका देखते ही घर में दाखिल हो गए. जब तक कोई कुछ समझ पाता इन बदमाशों ने पत्नी और बेटे को असलहे के दम पर बंधक बना लिया था. बदमाशों ने बंधक बनाने के बाद घर मे जमकर लूटपाट मचाई थी. बदमाश घर से लाइसेंसी पिस्टल के साथ ज्वैलरी लेकर फरार हो गए थे.

पुलिस ने बरामद किया सामान

इंस्पेक्टर विजयेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. पकड़े गए बदमाशों ने अंसल सिटी के रहने वाले पुष्कर सक्सेना के घर को निशाना बनाया था. बदमाशों ने पत्नी और बेटे को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने पकड़े गए आरोपियों की पहचान आजम मोबिन शामली निवासी, मोहम्मद नासिर आलमबाग निवासी, मोहम्मद ताज ठाकुरगंज और राहुल गुप्ता कैसरबाग निवासी के रूप में की है. उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से लूटी हुई ज्वैलरी, लूटी हुई लाइसेंसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस 32 बोर और सोने की मूर्ती, बर्तन बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.