लखनऊ : UP ATS ने शुक्रवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए म्यांमार व बांग्लादेश से महिलाओं व बच्चों को अवैध रूप से भारत लाकर बेचने वाले गैंग के एक और सदस्य को तेलंगाना के हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. ATS ने आरोपी के पास से मोबाइल व संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय (UNHCR) से शरणार्थी कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
ये लोग UNHCR से शरणार्थी कार्ड बनवाते हैं. लोगों से भारी रकम वसूल कर उन्हें भारतीय नागरिक के रूप में स्थापित करने के लिए कूट रचित प्रपत्र तैयार कराते हैं. ATS आरोपी को न्यायालय के समझ पेशकर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, बीते 27 जुलाई को मानव तस्कर गिरोह के सरगना मुहम्मद नूर उर्फ नुरुल को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में एक आरोपी के हैदराबाद के तेलंगाना में छुपे होने की जानकारी मिली.
इनपुट मिला कि मानव तस्कर गैंग का सदस्य हैदराबाद में सिंडिकेट फैला रहा है. सूचना पर ATS टीम ने हैदराबाद के बहादुरपुरा थानाक्षेत्र के प्रिंस कॉलोनी में छापा मारकर आरोपी मोहम्मद इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : UP के दो बैंकों से ढाई करोड़ रुपये हड़पने वाले महिला समेत तीन को CBI ने दबोचा
यूपी समेत कई राज्यों को बना रहे ठिकाना
ADG ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बंग्लादेश और मयम्मार के निवासी हैं. ये गैंग उत्तर भारत में यूपी समेत कई राज्यों को अपना ठिकाना बना रहे हैं.
यह गिरोह बांग्लादेश और मयम्मार से घुसपैठ कराकर गरीब महिलाओं, बच्चियों को नौकरी का झांसा देकर यूपी और दिल्ली में ठहराते हैं. फिर कूटरचित दस्तावेज बनवाकर बेच देते हैं. यहां से महिलाओं की तस्करी विदेशों में भी की जाती है.
अब 5 हो चुके गिरफ्तार
बता दें कि अब तक UP ATS इस गिरोह से जुड़े कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें बीते 3 अगस्त को अब्दुल शकूर, आले मियां, 27 जुलाई को मुहम्मद नूर उर्फ नुरुल इस्लाम, रहमतुल्लाह, शफीउल्लाह और 18 जून को मुजम्मिल, अतीकुर्रहमान शामिल हैं.