लखनऊ : 100 साल बाद भारत वापस आ रही मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति शनिवार शाम लखनऊ पहुंची. इस दौरान लखनऊ के बॉर्डर पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने उनका स्वागत और अगुवाई की. वहीं, मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ गई. 14 नवंबर यानी रविवार को यह मूर्ति अयोध्या से जौनपुर होते हुए बनारस पहुंचेगी. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा.
मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति शनिवार शाम को सड़क मार्ग से लखनऊ पहुंची. इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया की मौजूदगी में सैकड़ों भक्त इसके स्वागत के लिए उमड़ पड़े. मां के जयकारे लगाए गए. शहर भर में जगह-जगह फूलों की बारिश के साथ स्वागत किया गया. भक्तों के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. महापौर ने जगह-जगह भक्तों को मां का प्रसाद बांटा. इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से भी कड़े इंतजाम किए गए थे.
अन्नपूर्णा देवी को मां जगदम्बा का ही एक रूप माना गया है, जिनसे सम्पूर्ण विश्व का संचालन होता है. कहा गया है कि कलियुग में सम्पूर्ण जगत मां अन्नपूर्णा के नियंत्रण में है. उनकी यह मूर्ति 18वीं शताब्दी की है. 1913 के करीब वाराणसी के एक मंदिर से यह चुरा ली गई थी. बाद में यह कनाडा पहुंच गई. उसके बाद से मूर्ति कनाडा की रेजिना यूनिवर्सिटी के मैकेंजी आर्ट गैलरी संग्रह का हिस्सा बन गई थी. पिछले साल ओटावा में यूनिवर्सिटी के कुलपति ने भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को यह मूर्ति सौंपी. इस मूर्ति को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) कनाडा से वापस लाया है.
ऐसे की जाएगी स्थापित
रविवार को एसडीएम पिंडरा माता की प्रतिमा का स्वागत पिंडरा में करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद 15 नवंबर को माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा का नमो ब्राह्मण कराया जाएगा. इसके बाद यह प्रतिमा काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेगी. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उन्हें पुनः स्थापित किया जाएगा. इसके बाद योगी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
उन्नाव पहुंची मां अन्नपूर्णा की मूर्ति का हुआ भव्य स्वागत
शनिवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे मां अन्नपूर्णा की मूर्ति लेकर मां अन्नपूर्णा पुर्नस्थापना यात्रा उन्नाव जनपद के गंगा बैराज पुल पर पहुंची. यात्रा के रथ पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक सावर होकर कानपुर से उन्नाव पहुंचे. यहां भाजपा से सदर विधायक पंकज गुप्ता, सफीपुर विधयाक बम्बा लाल दिवाकर, आरएसएस और अन्य हिन्दू संघठनों के पदाधिकारियों, श्रद्धांलुओं, जनप्रतिनिधियों ने मूर्ति का स्वागत किया. इसके बाद सभी रथ पर सवार हो गए. यात्रा के दौरान मां अन्नपूर्णा की जयकार के नारे लगते रहे व जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें-अमित शाह ने सांसद खेल महाकुंभ का बस्ती में किया शुभारंभ, कहा- यूपी में कई परिवर्तन आए
देर रात अयोध्या पहुंचेगी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति
शनिवार की देर रात तक मां अन्नपूर्णा की विशेष प्रतिमा राम नगरी अयोध्या में प्रवेश करेगी. यहां पर मां के भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह प्रतिमा लखनऊ से चलकर बाराबंकी सीमा से होते हुए राम नगरी अयोध्या की सीमा में रुदौली से प्रवेश करेगी. इसके बाद कई स्थानों पर मां की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा. यह शोभायात्रा शनिवार की दोपहर ही धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंचनी थी, लेकिन कानपुर में यात्रा में विलंब होने के कारण अभियान यात्रा देर रात तक अयोध्या पहुंचेगी. यात्रा का रात्रि विश्राम अयोध्या में होगा, जिसके बाद रविवार को नगर दर्शन कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप