लखनऊ: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित हुआ. इंटरमीडिएट में लखनऊ से अंकिता कुमारी ने टॉप किया है. अंकिता कुमारी का लखनऊ में पहला स्थान है, तो वहीं पूरे प्रदेश में छठा स्थान है.
अंकिता राजधानी के लखनऊ पब्लिक कॉलेज की छात्रा हैं और 12वीं में इन्होंने पीसीएम सब्जेक्ट लिया था. अंकिता ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. अंकिता ने ईटीवी भारत से बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी के दम पर यह मुकाम हासिल किया है.
अंकिता का कहना है कि नियमित पढ़ाई के दम पर बेहतर अंक हासिल किए जा सकते हैं. अंकिता इंजीनियर बनना चाहती हैं. अंकिता ने कहा कि कोचिंग पर फोकस नहीं करना चाहिए, बल्कि सेल्फ स्टडी पर ध्यान देना चाहिए. इससे बेहतर अंक हासिल किए जा सकते हैं.
अंकिता के पिता राम प्रकाश भारती ने बताया कि अंकिता घर में सब की लाडली होने के साथ-साथ सभी भाई बहनों में पढ़ने में भी सबसे तेज हैं. पिता शिक्षा विभाग में ही क्लर्क की नौकरी करते हैं.