लखनऊ: वर्तमान में पूरा विश्व पर्यावरण प्रदूषण से जूझ रहा है और यह बेहद चिंता का विषय है. दिन पर दिन जिस तरह से प्रदूषण फैलता जा रहा है. इसका असर पर्यावरण पर भी दिखाई दे रहा है. कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन का देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा, लेकिन इससे पर्यावरण में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं.
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की बात करें तो 24 मार्च को लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 204 था. वहीं 31 मार्च को यह 80 के भी नीचे पहुंच गया था. लेकिन अनलॉक में सारी गतिविधियां पटरी पर लौटीं तो शहरों में प्रदूषण का स्तर फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बागपत, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर जैसे शहरों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं.
अनीता ने घर की छत पर लगाए पौधे
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी अनीता वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पहल शुरू की है. उन्होंने अपने घर की छत पर एक गार्डन बनाया है. यहां अनीता ने बड़ी संख्या में सब्जियां और फलों के पौधे लगाए हैं. अनीता का मानना है कि इन पौधों से पर्यावरण में सुधार होगा. हमारी सरकार ने भी प्रदेशवासियों से अपील कर चुकी है कि कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं.
अनीता का कहना है कि इन पौधों को लगाने से पर्यावरण में तो सुधार होगा है. साथ ही हमें इससे ताजे फल और सब्जियां भी मिल जाती हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. अनीता ने बताया कि मेरी पहल में कई दोस्त भी शामिल हुए हैं.
इंटरनेट से मिलेगी जानकारी
उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग पौधे गमले में ही लगाते हैं. अगर आप चाहें तो बोरियों में मिट्टी भरकर भी पौधे लगा सकते हैं. इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं, जिससे आपको पौधों को लगाने की विधि की जानकारी मिल जाएगी. अनीता ने कहा कि पौधों को लगाने में खाद में गोबर, जिंक, डीएपी का इस्तेमाल करते हैं. इसके उपयोग से पौधे अच्छे होते हैं.
शहरों से खत्म हो रही हरियाली
अनीता ने बताया कि हमारे शहरों से धीरे-धीरे हरियाली खत्म होती जा रही है. इससे पक्षियों की संख्या भी कम हो गई हैं. अगर हम पौधे लगाएंगे तो पक्षी हमारे घरों में आएंगे और वे दृश्य वास्तव में दिल को सुकून देने वाला होगा.