लखनऊ : राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन क्लास के दौरान शिक्षिका ने एक छात्रा को डांट दिया. इससे नाराज छात्रा ने सोशल मीडिया पर शिक्षिका की फेक आईडी बना डाली. इसके बाद छात्रा ने शिक्षिका को बदनाम करने के लिए उस पर अश्लील कमेंट भी कर दिए. इसकी जानकारी शिक्षिका को हुई तो उन्होंने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी. साइबर सेल की मदद से पुलिस ने छात्रा को पकड़ लिया. हालांकि, पुलिस ने पूछताछ के बाद छात्रा को छोड़ दिया.
साइबर क्राइम के दरोगा ने बताया कि इससे पहले भी छात्रा ने एक शिक्षिका की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर अश्लील मैसेज और कमेंट किए थे. ये मामला लगभग चार महीने पुराना है. बाराबंकी के कॉलेज की ऑनलाइन क्लासेज में पढ़ाई के दौरान शिक्षिका ने छात्रा को डांट दिया था. इससे नाराज होकर छात्रा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शिक्षिका के नाम से कई फर्जी आईडी बना दी.
ये है पूरा मामला
बाराबंकी की रहने वाली एक छात्रा अपने शिक्षिका को ही बदनाम करने के लिए उसकी फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बना डाली. इसमें अश्लील फोटो के साथ अश्लील कमेंट भी करने लगी. इससे परेशान होकर शिक्षिका ने गुडंबा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. जांच पड़ताल के बाद भी छात्रा को पकड़ा नहीं जा सका था. साइबर सेल की मदद से शुक्रवार को आईपी ऐड्रेस के आधार पर छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पूछताछ की तो छात्रा ने बताया कि उसका टीचर से झगड़ा हुआ था. उस समय शिक्षिका ने उसे बुरा भला भी कहा था. बदला लेने की नीयत से छात्रा ने यह काम किया. माफी मांगने के बाद परिजनों को बुलाकर छात्रा को उनके सुपुर्द कर दिया गया.