संत कबी नगर: जिले में गन्ना तौल न होने से नाराज किसानों ने खलीलाबाद-धनघटा मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम करते हुए किसानों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची पुलिस और किसानों से नोकझोंक भी देखने को मिली. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाकर आवागमन सुनिश्चित किया.
बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के पायल पार गांव का है. जहां पर बस्ती जिले की मुंडेरवा शुगर मिल द्वारा गन्ना तौल केंद्र खोला गया है. किसानों का आरोप है कि गन्ना तौल केंद्र पर 10 दिनों से उनके गन्ने की खरीदारी नहीं की जा रही है. किसान 10 दिनों से गन्ना तौल केंद्र का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं. गन्ना तौल केंद्र द्वारा कभी नेटवर्क तो कभी गाड़ी न होने का बहाना बनाया जाता है, जिससे नाराज किसानों ने खलीलाबाद-धनघटा मार्ग को जाम करते हुए मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और सीओ गया दत्त मिश्रा ने कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाकर आवागमन को सुनिश्चित किया.
गन्ना किसान सुख चौधरी ने बताया कि गन्ना तौल केंद्र पर लगातार 10 दिनों से तौल का कार्य नहीं किया जा रहा है. किसान अपना गन्ना लेकर 10 दिनों से सेंटर का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन मिल प्रबंधन द्वारा किसानों की समस्या को हल नहीं किया जा रहा है. किसान राजमन ने बताया कि मिल प्रबंधन की लापरवाही के चलते किसानों को 10 दिनों से परेशान किया जा रहा है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी उनके गन्ने का तौल नहीं हो रहा है. गन्ना तौल न होने से सेंटर पर किसानों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है. किसानों ने कहा कि अगर जल्द ही उनके गन्ने की तौल शुरू नहीं की गई तो फिर से सड़क जाम करने पर बाध्य होंगे.