लखनऊ: केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी में मरीज की मौत हो गई. मौत को बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. परिजनों ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों को दौड़ाकर पीटा. घटना के बाद गुस्साए डॉक्टरों ने काम ठप कर दिया.
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा-
- खदरा निवासी सायरा बानो को बीती रात दिल का दौरा पड़ने पर परिजनों ने उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया.
- इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
- परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने मरीज को देखने में लापरवाही बरती, इस वजह से मरीज की मौत हो गई.
- डॉक्टर का कहना है कि मरीज ब्रेन डेड की हालत में थी और उसे अस्थाई पेसमेकर लगाया गया.
- इसके बाद परिजन संतुष्ट नहीं हुए, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
- नाराज परिजनों ने अपने साथियों को बुलाकर अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे और बवाल को किसी तरह शांत कराया.
- मारपीट से नाराज डॉक्टरों ने लारी कार्डियोलॉजी में कार्य बहिष्कार कर दिया है, इससे इमरजेंसी भी प्रभावित हो रही है.