ETV Bharat / state

बजट सत्र में बोलीं राज्यपाल, योगी सरकार में हो रहा यूपी का सर्वांगीण विकास - anandiben patel news updates

बजट सत्र के पहले दिन बैठक में राज्यपाल ने दोनों सदनों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के किए गए कार्यों पर जोर दिया. राज्यपाल ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है.

etv bharat
आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल, यूपी
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 7:48 PM IST

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल के वर्ष 2020 के प्रथम सत्र के संयुक्त सदन को संबोधित किया. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में योगी सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे हर्ष है कि मेरी सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को विधानमंडल का विशेष सत्र आहूत किया गया.

अभिभाषण के दौरान विपक्षियों ने किया हंगामा
गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की बैठक के बाद विधान परिषद में कार्यवाही शुरू हुई. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महात्मा गांधी की जयंती पर कहा कि 36 घंटे लगातार चर्चा कर राष्ट्रपिता के उच्च आदर्शों का पालन करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने निर्धारित सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.

राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रदेश के सर्वांगीण विकास को ही प्राथमिकता की सूची में रखा है. सुशासन की परिकल्पना जनकल्याण एवं जन विश्वास के माध्यम से ही पुष्पित एवं पल्लवित होती है, इसीलिए 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' की नीति अपनाते हुए सर्वांगीण विकास कार्यक्रम जारी है.

राज्यपाल ने की गंगा यात्रा की सराहना
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था, कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने और गंगा के प्रति जन आस्था और सम्मान का अभिवर्धन, गंगा की अविरलता एवं निर्मलता सुनिश्चित करने के लिए गंगा यात्रा निकालने की भी सराहना की है.

मार्च तक शुरू होगा पाइपलाइन का कार्य
उन्होंने कहा कि मेरी सरकार प्रदेश की 14 अन्य सिंचाई परियोजनाओं को पूर्ण करने का कार्य कर रही है. बुंदेलखंड क्षेत्र के सात जिलों और विंध्य क्षेत्र के दो जिलों में कुल 6537 गांव को पाइपलाइन पेयजल योजना से जोड़ने के लिए 545 पाइप पेयजल योजनाएं तैयार की गई हैं. मार्च 2020 तक कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.

राज्यपाल ने की केंद्र सरकार के कार्यों की चर्चा

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना में 27.58 लाख आवास स्वीकृत कर 17 लाख से अधिक आवास बनाकर यूपी को देश में प्रथम स्थान मिला है.
  • उत्तर प्रदेश ने 86 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान कर देश में प्रथम स्थान अर्जित किया है.
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 45 लाख से अधिक परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान कर देश में प्रथम स्थान मिला है.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ 61 लाख परिवारों को शौचालय देकर प्रदेश को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.
  • सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना में देश में प्रथम स्थान उत्तर प्रदेश ने हासिल किया है.
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) एवं अन्य योजनाओं में 1 करोड़ 24 लाख से अधिक विद्युत कनेक्शन के चलते यूपी ने पहला स्थान हासिल किया है.
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं आम आदमी बीमा योजना में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिला है.
  • दुग्ध, चीनी, गन्ना एवं आम उत्पादन के साथ ही अटल पेंशन योजना में भी उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा है.

इसे भी पढ़ें:- राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे को BJP MLC ने बताया गैर जिम्मेदाराना

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल के वर्ष 2020 के प्रथम सत्र के संयुक्त सदन को संबोधित किया. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में योगी सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे हर्ष है कि मेरी सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को विधानमंडल का विशेष सत्र आहूत किया गया.

अभिभाषण के दौरान विपक्षियों ने किया हंगामा
गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की बैठक के बाद विधान परिषद में कार्यवाही शुरू हुई. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महात्मा गांधी की जयंती पर कहा कि 36 घंटे लगातार चर्चा कर राष्ट्रपिता के उच्च आदर्शों का पालन करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने निर्धारित सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.

राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रदेश के सर्वांगीण विकास को ही प्राथमिकता की सूची में रखा है. सुशासन की परिकल्पना जनकल्याण एवं जन विश्वास के माध्यम से ही पुष्पित एवं पल्लवित होती है, इसीलिए 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' की नीति अपनाते हुए सर्वांगीण विकास कार्यक्रम जारी है.

राज्यपाल ने की गंगा यात्रा की सराहना
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था, कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने और गंगा के प्रति जन आस्था और सम्मान का अभिवर्धन, गंगा की अविरलता एवं निर्मलता सुनिश्चित करने के लिए गंगा यात्रा निकालने की भी सराहना की है.

मार्च तक शुरू होगा पाइपलाइन का कार्य
उन्होंने कहा कि मेरी सरकार प्रदेश की 14 अन्य सिंचाई परियोजनाओं को पूर्ण करने का कार्य कर रही है. बुंदेलखंड क्षेत्र के सात जिलों और विंध्य क्षेत्र के दो जिलों में कुल 6537 गांव को पाइपलाइन पेयजल योजना से जोड़ने के लिए 545 पाइप पेयजल योजनाएं तैयार की गई हैं. मार्च 2020 तक कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.

राज्यपाल ने की केंद्र सरकार के कार्यों की चर्चा

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना में 27.58 लाख आवास स्वीकृत कर 17 लाख से अधिक आवास बनाकर यूपी को देश में प्रथम स्थान मिला है.
  • उत्तर प्रदेश ने 86 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान कर देश में प्रथम स्थान अर्जित किया है.
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 45 लाख से अधिक परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान कर देश में प्रथम स्थान मिला है.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ 61 लाख परिवारों को शौचालय देकर प्रदेश को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.
  • सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना में देश में प्रथम स्थान उत्तर प्रदेश ने हासिल किया है.
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) एवं अन्य योजनाओं में 1 करोड़ 24 लाख से अधिक विद्युत कनेक्शन के चलते यूपी ने पहला स्थान हासिल किया है.
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं आम आदमी बीमा योजना में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिला है.
  • दुग्ध, चीनी, गन्ना एवं आम उत्पादन के साथ ही अटल पेंशन योजना में भी उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा है.

इसे भी पढ़ें:- राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे को BJP MLC ने बताया गैर जिम्मेदाराना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.