लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित हुए. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परीक्षा में उच्च स्थान पाने वाले मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बधाई संदेश में कहा कि सरकार एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विषम परिस्थितियों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण कराकर बेहतर कार्य किया है. इसके चलते समय पर परीक्षा फल घोषित करने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने सरकार और शिक्षा विभाग को बधाई भी दी. राज्यपाल ने मेधावी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों ने कड़ी मेहनत से मेरिट में स्थान प्राप्त कर माता-पिता एवं गुरुओं के सम्मान में वृद्धि की है.
राज्यपाल ने इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के द्वार आपके लिए खुल गए हैं, जो आपके जीवन की दिशा को निर्धारित करेंगे. वहीं हाईस्कूल परीक्षा में रिया जैन के टॉप करने पर राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों के अच्छे प्रदर्शन से गर्व की अनुभूति होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सफल नहीं हो सके हैं, वे निराश न हों बल्कि, अपनी कमियों का आत्मविश्लेषण करें. मेहनत कर प्रयास करें, उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने की परीक्षा परिणामों की घोषणा
बता दें कि छात्रों को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित होने का इंतजार काफी समय से था. शनिवार को यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने 12 बजकर 5 मिनट पर परीक्षा के परिणाम घोषित किए. डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ के लोकभवन में प्रेस कांफ्रेंस कर परिणामों की घोषणा की.