लखनऊ : खराब मीटर बदलने, विभागीय कार्यों और दायित्वों में शिथिलता बरतने पर एक अधिशासी अभियंता को निलंबित करने के साथ तीन अधिशासी अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने ये कार्रवाई की है. उनका कहना है कि उपभोक्ता को सही रीडिंग का बिल समय से मिलेगा तभी वह आसानी से विद्युत बिल जमा कर सकेगा, इसलिए हर उपभोक्ता को समय से सही रीडिंग का बिल मिलना चाहिए. यह तभी संभव है जब खराब मीटर को तत्काल बदल दिया जाए.
मुख्य अभियंता देवीपाटन को दी चेतावनी : खराब मीटर बदलने में लापरवाही के कारण परीक्षण खंड बलरामपुर के अधिशासी अभियंता प्रेमचंद्र को निलम्बित करने के निर्देश दिए गए. समीक्षा के दौरान कार्यों की प्रगति में संतोषजनक उत्तर न दे पाने के कारण अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने प्रबंध निदेशक मध्यांचल को निलंबित करने के निर्देश दिए. इसी तरह परीक्षण खंड बाराबंकी के अधिशासी अभियन्ता आदित्य कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एडवर्स इन्ट्री के निर्देश दिए. अध्यक्ष ने मुख्य अभियंता देवीपाटन को भी चेतावनी देते हुए कहा कि आप अपने क्षेत्र के अधिकारियों से काम नहीं ले पा रहे हैं. उन्हें कुशल और प्रभावी नेतृत्व दीजिए. अपने क्षेत्र में तय करिये कि कहीं भी काम पेंडिंग न रहे. सभी जगह एजेंसियां कार्य में लगी होनी चाहिए नहीं तो कार्रवाई होगी.
10 अभियंताओं से हुई पूछताछ : अध्यक्ष आशीष गोयल ने यह भी निर्देशित किया कि परीक्षण खंड के महत्व को देखते हुए यह सुनिश्चित करिए कि जहां कार्य की पेन्डेन्सी ज्यादा है वहां अच्छे अधिकारियों को भेजिए. अयोध्या, सीतापुर और बरेली में अच्छे अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए. ओटीएस सहित विद्युत सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा में संतोषजनक प्रगति न पाए जाने पर कारपोरेशन अध्यक्ष ने वितरण के तीन अधिशासी अभियन्ताओं करनैलगंज, गोण्डा और तुलसीपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया. वीडियो कांफ्रेंन्सिंग में अध्यक्ष ने वितरण के 10 अधिशासी अभियन्ताओं करनैलगंज, गोण्डा, बाराबंकी, गोरीगंज, हैदरगंढ़, आल्हापुर, बाराबंकी, बहराइच अयोध्या, तुलसीपुर और परीक्षण खंड के सात अधिशासी अभियन्ताओं अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बराबंकी, गौरीगंज, बलरामपुर, बहराइच और गोण्डा से पूछताछ की.
यह भी पढ़ें : 23 साल में बिजली विभाग का घाटा 77 करोड़ से पहुंच गया एक लाख करोड़, जानिए वजह