लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के दौरान उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए योगी सरकार की योजना पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसी एक समुदाय या वर्ग के लिए काम नहीं करती है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार, 'सबका साथ-सबका विकास' के आधार पर काम करती है. लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लाने का मुद्दा हो या फिर प्रदेश में श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता दिए जाने का निर्णय, सबको समान रूप से देखा जा रहा है.
सबसे पहले हमें अपना जीवन बचाना है
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक समाज के लोग आगे आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सब लोग लॉकडाउन का अनुपालन कर रहे हैं. सबसे पहले हमें अपना जीवन बचाना है. वह चाहे कोई भी मजहब हो, यही बताता है कि सबसे पहले अपनी जान बचानी चाहिए.
लॉकडाउन की वजह से भारत में स्थितियां नियंत्रण में
मोहसिन रजा ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से ही भारत में स्थितियां नियंत्रण में हैं. यह तब संभव हो पाया है, जब हम अपने घरों में बैठ कर अपना कार्य कर रहे हैं. इबादत भी कर रहे हैं. जरूरत के लिए ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंसानों की जान बचाने के लिए हमसे यहां तक कहा गया कि अगर आप नमाज पढ़ रहे हैं, उस वक्त भी कोई पुकार रहा है तो उसकी जान बचाने के लिए नमाज छोड़कर जाना चाहिए. यह नहीं देखना है कि वह किस जाति, धर्म या मजहब का है.
...तो होगी सबसे बड़ी ईद
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ने कहा कि हमें खुद को बचाने के लिए, लोगों को बचाने के लिए अगर लॉकडाउन का अनुपालन करना है तो इसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. जब हम कोरोना से बाहर निकलेंगे तो हमारे लिए सबसे बड़ी ईद वही होगी.
नए वक्फ बोर्डों का होगा गठन
वक्फ बोर्डों की नकारात्मक भूमिका पर मोहसिन रजा ने कहा कि यह वक्फ बोर्ड सपा की सरकार में गठित किए गए थे. बोर्डों का कार्यकाल समाप्त हो गया है. अब हमारी सरकार में नए बोर्डों का गठन होगा. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में जमातियों को मस्जिद में छिपा कर रखा गया था. वहां के मुतवल्ली पर ही इसकी जवाबदेही बनती है.
जांच कराकर की जाएगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी इस तरह की चीजें निकलकर के सामने आई हैं, वहां के मुतवल्ली पर भी मुकदमा लिखा जाएगा. उनकी मर्जी के बगैर वहां कोई नहीं जा सकता. वहां का प्रबंधन देखने का काम मुतवल्ली के पास ही होता है. जो भी लोग हैं, उनकी जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पीएम मोदी और सीएम योगी लोगों से लॉकडाउन के अनुपालन की अपील कर रहे हैं.
महामारी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
तबलीगी जमात को लेकर सरकार पर मुस्लिमों को बदनाम करने का आरोप लगाए जाने पर अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि कनिका कपूर ने भी अपने बारे में जानकारी को छुपाई थी. उनके खिलाफ भी सरकार ने एक्शन लिया. तबलीगी जमात के लोगों ने भी छुपाया. मेडिकल की टीम उनके पास गई तो टीम के साथ अभद्रता की. उन पर पत्थर चलाए गए तो यह सारी चीजें जिन्होंने की है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
...इसलिए होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई इसलिए होगी कि लोग सुरक्षित रहें. उनका परिवार सुरक्षित रहे और हमारा समाज भी सुरक्षित रहे. किसी और को कोरोना वायरस संक्रमण न हो. इसलिए उनका टेस्ट कराने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन वहां पर दूसरे तरह की बात की जा रही थी. मौलाना साद कह रहे थे कि हमें कोरोना से कुछ नहीं होने वाला है. हमारे लिए मस्जिद से मरने के लिए कोई और अच्छी जगह नहीं हो सकती है. बड़े अफसोस की बात है.
श्रम कानून के संशोधन को गलत प्रचारित कर रहा विपक्ष: राज्यमंत्री सुनील भराला
कुर्बान होना है तो देश पर हों
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ने कहा कि मुसलमानों से मैं हाथ जोड़ता हूं कि ऐसे लोगों से उन्हें बच कर रहना चाहिए. मस्जिद में अल्लाह का आशीर्वाद मिलता है. यहां मरने-मारने की बात नहीं की जानी चाहिए. अरे भाई आप देश पर कुर्बान हो जाइए. देश के लिए कुर्बान हो जाइए, इससे अच्छी कुर्बानी और कोई नहीं हो सकती है.