लखनऊ: वर्तमान कमिश्नर मुकेश मेश्राम की जगह रंजन कुमार को राजधानी का नया कमिश्नर बनाया गया है. मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव, संस्कृति व पर्यटन बनाया गया है, जबकि पीडब्ल्यूडी में सचिव के पद पर तैनात रंजन कुमार को लखनऊ के मंडलायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है.
बुधवार को नए मंडलायुक्त रंजन कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि लखनऊ मंडल में शासन की चल रही योजनाओं को समय से पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. वहीं कोविड संक्रमण को देखते हुए तेजी से जांच प्रक्रिया को बढ़ाना और समय रहते मरीजों का बेहतर इलाज दिलाना भी उनकी प्राथमिकताओं में होगा.
ये भी पढ़ें: लखनऊः रोडवेज के एमडी राजशेखर बने कानपुर के कमिश्नर, धीरज साहू को मिला अतिरिक्त चार्ज
कमिश्नर अजय कुमार ने बताया कि आज उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया है. वह चीजों की समीक्षा करेंगे. वहीं कोविड-19 मरीजों को आईसीयू और वेंटिलेटर जैसी सुविधाओं में हो रही दिक्कतों पर उन्होंने कहा कि आज शाम को बैठक है. एक इंटरग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसकी वह समीक्षा करेंगे. कमिश्नर ने बताया कि लखनऊ में पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों को कोविड-19 अस्पताल पहुंचाने के लिए योजनाएं जिस तरीके से प्रभावी नहीं साबित हो रही है, उसकी भी समीक्षा की जाएगी.