ETV Bharat / state

गोंडल की सीमेंट फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान हुआ हादसा, 3 की मजदूर की मौत - Rajkot news today

गोंडल-जेतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह (सोमवार) गोमटा चौकड़ी के पास हाई बॉन्ड सीमेंट फैक्ट्री में हादसा हो गया था. जिसमें फैक्ट्री के तीन मजदूरों की मौत हो गई.

etv bharat
गोंडल की सीमेंट फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान हुआ हादसा
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 2:34 PM IST

राजकोट : गोंडल-जेतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह (सोमवार) गोमटा चौकड़ी के पास हाई बॉन्ड सीमेंट फैक्ट्री में हादसा हो गया था. जिसमें फैक्ट्री के तीन मजदूरों की मौत हो गई. तीनों मजदूर फैक्ट्री के एक केमिकल बैंक में वेल्डिंग का काम कर रहे थे, तभी हादसा हुआ था. उस हादसे में एक मजदूर का चेहरा पहचानना भी मुश्किल हो गया है.

फैक्ट्री के अंदर केमिकल के बैंक में आज सुबह चार बजे वेल्डिंग का काम चल रहा था, उस वक्त यह हादसा हुआ था. मृतकों की पहचान गिर सोमनाथ के देवलपुर गांव के 25 वर्षीय आशीष हमीर सोलंकी, सूत्रपाड़ा के 22 वर्षीय राहुल पंपानिया और उत्तर प्रदेश के बलवा गोरी के 33 वर्षीय अमर शिवधर विश्वकर्मा के रूप में हुई है. हालांकि, जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, गोंडल तालुका पीएसआई एस. जी. केशवाला और हेड कांस्टेबल पी. बी. वलानी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. हाल, तीनों युवकों के शवों को पीएम के लिए गोंडल सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें: चार मई से सप्ताह में छह दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस

दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. जब हादसा हुआ तब, एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य दो युवकों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाते वक्त रास्ते में एक और युवक की मौत हो गई थी. जबकि तीसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने तीनों युवकों के परिजनों से संपर्क करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

राजकोट : गोंडल-जेतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह (सोमवार) गोमटा चौकड़ी के पास हाई बॉन्ड सीमेंट फैक्ट्री में हादसा हो गया था. जिसमें फैक्ट्री के तीन मजदूरों की मौत हो गई. तीनों मजदूर फैक्ट्री के एक केमिकल बैंक में वेल्डिंग का काम कर रहे थे, तभी हादसा हुआ था. उस हादसे में एक मजदूर का चेहरा पहचानना भी मुश्किल हो गया है.

फैक्ट्री के अंदर केमिकल के बैंक में आज सुबह चार बजे वेल्डिंग का काम चल रहा था, उस वक्त यह हादसा हुआ था. मृतकों की पहचान गिर सोमनाथ के देवलपुर गांव के 25 वर्षीय आशीष हमीर सोलंकी, सूत्रपाड़ा के 22 वर्षीय राहुल पंपानिया और उत्तर प्रदेश के बलवा गोरी के 33 वर्षीय अमर शिवधर विश्वकर्मा के रूप में हुई है. हालांकि, जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, गोंडल तालुका पीएसआई एस. जी. केशवाला और हेड कांस्टेबल पी. बी. वलानी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. हाल, तीनों युवकों के शवों को पीएम के लिए गोंडल सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें: चार मई से सप्ताह में छह दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस

दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. जब हादसा हुआ तब, एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य दो युवकों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाते वक्त रास्ते में एक और युवक की मौत हो गई थी. जबकि तीसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने तीनों युवकों के परिजनों से संपर्क करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.