लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी के सभी सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी पदाधिकारियों को सम्बोधित किया.
भाजपा की इस बैठक में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से उनके क्षेत्रों में पदयात्रा निकालने को लेकर चर्चा हुई. भाजपा मुख्यालय पर हुई इस बैठक में सभी प्रमुख लोग शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर बड़े स्तर पर पदयात्रा शुरू करने की बात कही थी, जिसको लेकर पूरी रणनीति पर चर्चा हुई. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक मुक्त मुहिम को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई और इसे जन-जन के बीच ले जाने से लेकर इसके प्रयोग को खत्म करने तक पर रणनीति बनाई गई.
इसे भी पढ़ें- कार्यकर्ताओं और जनता के साथ मिलकर करते हैं काम: केशव प्रसाद मौर्या
भाजपा सांसद अपने क्षेत्रों में डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी पदयात्रा के माध्यम से तय करेंगे. इस पदयात्रा का कार्यक्रम गांधी जयंती से शुरू होकर पटेल जयंती तक चलेगा. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति बनाई है. इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेगी और जन-जन को पार्टी से जोड़ने का काम करेगी. इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों को भी लगाया जाएगा.