ETV Bharat / state

लखनऊ: हंगामे के बीच अमीनाबाद वेंडिंग जोन में सजी दुकानें

यूपी की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में नगर निगम का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा. नगर निगम प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी के बीच पटरी दुकानदारों को लाइसेंस दिए गए. अब शानिवार से सैकड़ों पटरी दुकानदार दुकानें खोल सकेंगे. इस बीच दूसरे दिन भी प्रशासनिक अमले को विरोध का सामना करना पड़ा.

लखनऊ अमीनाबाद में कल से खुलेंगी पटरी दुकानें.
लखनऊ अमीनाबाद में कल से खुलेंगी पटरी दुकानें.
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 5:45 AM IST

लखनऊ: नगर निगम प्रशासन की तरफ से अमीनाबाद के पटरी दुकानदारों को पहले की तरह दुकानें लगाने के लिए लाइसेंस वितरित किए गए हैं. हालांकि पहले की तरह अब मुख्य मार्ग पर दुकानें नहीं सजेंगी. लगातार दो दिनों तक चले अभियान में नगर निगम प्रशासन की तरफ से 438 लाइसेंस पटरी दुकानदारों को दिए गए हैं.

हंगामे के बीच नगर निगम और पुलिस प्रशासन की सतर्कता से पूरा हुआ अभियान
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बाद नगर निगम प्रशासन की तरफ से अमीनाबाद इलाके के झंडे वाली पार्क व अन्य जगहों पर वेंडिंग जोन में दुकानदारों को दुकानों के लाइसेंस दिए गये हैं. अमीनाबाद के पटरी बाजार शनिवार से ग्राहकों के लिए खोल दिए जाएंगे. इस दौरान नगर निगम अधिकारियों और दुकानदारों के बीच कई बार हंगामा भी हुआ. हंगामे की बढ़ती स्थिति को देखते हुए कैसरबाग एसीपी पंकज श्रीवास्तव और उनकी टीम ने मामले को शांत करवाया.

खरीदारी के लिए आज से अमीनाबाद में लगेगी ग्राहकों की भीड़
महीनों से बंद पड़ी अमीनाबाद की पटरी बाजार अब शनिवार से पूरी तरह से ग्राहकों के लिए खोल दी जाएगी. ग्राहक आज से इन दुकानों पर खरीदारी कर सकेंगे. फिलहाल शुक्रवार के दिन जिन लोगों को लाइसेंस जारी किए गए थे उन्होंने दुकानें खोल रखी थी, लेकिन हंगामे की जानकारी होने पर कस्टमर खरीदारी करने के लिए नहीं आ रहे थे.

लखनऊ: नगर निगम प्रशासन की तरफ से अमीनाबाद के पटरी दुकानदारों को पहले की तरह दुकानें लगाने के लिए लाइसेंस वितरित किए गए हैं. हालांकि पहले की तरह अब मुख्य मार्ग पर दुकानें नहीं सजेंगी. लगातार दो दिनों तक चले अभियान में नगर निगम प्रशासन की तरफ से 438 लाइसेंस पटरी दुकानदारों को दिए गए हैं.

हंगामे के बीच नगर निगम और पुलिस प्रशासन की सतर्कता से पूरा हुआ अभियान
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बाद नगर निगम प्रशासन की तरफ से अमीनाबाद इलाके के झंडे वाली पार्क व अन्य जगहों पर वेंडिंग जोन में दुकानदारों को दुकानों के लाइसेंस दिए गये हैं. अमीनाबाद के पटरी बाजार शनिवार से ग्राहकों के लिए खोल दिए जाएंगे. इस दौरान नगर निगम अधिकारियों और दुकानदारों के बीच कई बार हंगामा भी हुआ. हंगामे की बढ़ती स्थिति को देखते हुए कैसरबाग एसीपी पंकज श्रीवास्तव और उनकी टीम ने मामले को शांत करवाया.

खरीदारी के लिए आज से अमीनाबाद में लगेगी ग्राहकों की भीड़
महीनों से बंद पड़ी अमीनाबाद की पटरी बाजार अब शनिवार से पूरी तरह से ग्राहकों के लिए खोल दी जाएगी. ग्राहक आज से इन दुकानों पर खरीदारी कर सकेंगे. फिलहाल शुक्रवार के दिन जिन लोगों को लाइसेंस जारी किए गए थे उन्होंने दुकानें खोल रखी थी, लेकिन हंगामे की जानकारी होने पर कस्टमर खरीदारी करने के लिए नहीं आ रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.