लखनऊ: राजधानी के अमीनाबाद की मेडिसिन मार्केट में पिछले काफी लंबे समय से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बिना लाइसेंस के यहां पर लंबे पैमाने पर एक्सपायरी दवाइयां बेची जा रहीं थीं. इसकी जानकारी कुछ दिन पहले ही खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन को मिलने के बाद यहां पर छापेमारी की गई. लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर की संयुक्त टीम ने 2 दिनों की कार्रवाई में 8 लाख का माल पकड़ा है.
खाद सुरक्षा और औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने अमीनाबाद की मेडिसिन मार्केट में छापेमारी की है. सहारा मेडिकल स्टोर के मालिक जावेद खान बिना लाइसेंस के यहां पर दवाइयां बेच रहे थे, जिसमें काफी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां भी शामिल थीं.
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के लखनऊ मण्डल के सहायक आयुक्त रमाशंकर ने बताया कि बिना लाइसेंस के दवाई बेचने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद लखनऊ, सीतापुर और उन्नाव की संयुक्त टीम ने यहां पर छापेमारी की है. छापेमारी में बड़ी संख्या में माल पकड़ा गया है, जिसमें इस्तेमाल से बाहर हो चुकी दवाइयां भी शामिल हैं.
फिलहाल इन दवाइयों के तीन सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. संयुक्त टीम में लखनऊ मंडल से रामाशंकर सहायक आयुक्त औषधि, औषधि निरीक्षक माधुरी सिंह, औषधि निरीक्षक संजय संतोषी उन्नाव, औषधि निरीक्षक नवीन कुमार सीतापुर भी शामिल रहे.