लखनऊ : बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी अफरोज खान उर्फ चुन्नू की संपत्ति बाराबंकी पुलिस ने कुर्क की है. लखनऊ के मदेयगंज स्थित अफरोज की काली कमाई से बनाई गई एक करोड़ 45 लाख की संपत्ति शुक्रवार को कुर्क कर दी गई. अफरोज एबुलेंस कांड में शामिल डाॅ. अलका राय के साथ आरोपी है. इसी को लेकर डीएम बाराबंकी ने कुर्की का आदेश जारी किए थे.
डीएम बाराबंकी ने की कार्रवाई : पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर 24 मार्च 2022 को डीएम बाराबंकी ने मुख्तार अंसारी के गैंगचार्ट पर अनुमोदन दिया और 25 मार्च को शहर कोतवाली में मुख्तार अंसारी समेत 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया था. इसके बाद डीएम ने गाजीपुर जिले के थाना मोहम्मदाबाद निवासी अफरोज की लखनऊ के त्रिवेणीनगर में पत्नी के नाम 171.635 वर्ग मीटर भूखंड व उस पर बना मकान, इरादतनगर वार्ड में 55.20 वर्ग मीटर जमीन व मकान को कुर्क करने का आदेश जारी किया था.
फर्जी तरीके से रजिस्टर्ड कराई गई थी एंबुलेंस : 21 मार्च 2013 को बाराबंकी आरटीओ ऑफिस में एंबुलेंस (यूपी एटी 7171) फर्जी कागजातों के आधार पर रजिस्टर्ड कराई गई थी. 31 मार्च 2021 को यह एंबुलेंस मुख्तार द्वारा पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान इस्तेमाल करते पाई गई थी. जिसके बाद दो अप्रैल 2021 को बाराबंकी के तत्कालीन एआरटीओ पंकज सिंह ने मऊ की डॉ. अलका राय के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कराया था. 4 जुलाई 2021 को बाराबंकी पुलिस ने रोपड़ जेल से बांदा जेल लाए गए मुख्तार अंसारी, डॉ. अलका राय व अफरोज खान उर्फ चुन्नू समेत 13 खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.