लखनऊः मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक ने मोहनलालगंज ब्लाक के अंतर्गत हो रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में हेरफेर के गंभीर आरोप लगाए हैं. जल्द निष्पक्ष नतीजे न घोषित करने पर मतगणना स्थल पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है. मोहनलालगंज मतगणना को रोक दिया गया है.
प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लॉक के अंतर्गत सूर्या इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर को मतगणना स्थल बनाया गया है, जहां रविवार से ही मतगणना लगातार जारी है. फिलहाल मतगणना स्थल को खाली कराया जा रहा है. वहीं मोहनलालगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मोहनलालगंज से जिला पंचायत की सभी सीटें बीजेपी के प्रत्याशी हार रहे हैं, जिसके चलते अब बीजेपी शासन के द्वारा प्रशासन पर दबाव डालकर सीटों को जीतने की कोशिश कर रही है.
धरना देने की चेतावनी
विधायक ने कहा कि प्रशासन भी बीजेपी और सत्ता पक्ष के दबाव में आकर जिला पंचायत सदस्य के चुनाव परिणाम में हेरफेर करने की कोशिश कर रहा है. विधायक ने शासन और प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द निष्पक्ष परिणाम नहीं घोषित किए गए तो वह अपने तमाम समर्थकों के साथ मतगणना स्थल के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे. विधायक ने बीजेपी समेत प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ेंः-रोडवेज बसें 15 दिन यूपी की सीमा नहीं करेंगी क्रॉस