ETV Bharat / state

कैप्टन मनोज पांडेय राष्ट्र गौरव हैं, देश के युवा प्रेरणा लें: डॉ. आनन्द प्रताप सिंह

राजधानी लखनऊ में शहीद कैप्टन मनोज पांडेय की 47वीं जयंती के अवसर पर लोगों ने उन्हें नमन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि कैप्टन मनोज पांडेय राष्ट्र गौरव हैं, देश के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

etv bharat
शहीद कैप्टन मनोज पांडेय जयंती
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 12:28 PM IST

लखनऊ: भारतीय सेना के अमर वीर जवान शहीद कैप्टन मनोज पांडेय की 47वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनन्द प्रताप सिंह ने उन्हें नमन किया. यह समारोह समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में शनिवार को गोमती नगर स्थित में उनकी प्रतिमा पर हवन पूजन व पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के अतिथि के रूप में शहीद सम्मान समारोह समिति के संरक्षक व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनन्द प्रताप सिंह के साथ शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपीचंद पांडेय और उनके छोटे भाई मनमोहन पांडेय शामिल हुए. डॉ. आनन्द प्रताप ने कहा कि मात्र 24 वर्ष की उम्र में राष्ट्र रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद व परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय राष्ट्र गौरव हैं. देश के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, प्रशासनिक अमले में हड़कंप

समिति के अध्यक्ष पवन मिश्र ने कहा कि जब-जब भारत माता की अखंडता खतरे में पड़ी है, तब-तब सेना के जवान अपनी कुर्बानी देने से कभी पीछे नहीं हटे हैं. अमर शहीद कैप्टन मनोज पांडेय पर हम सभी भारतीयों को गर्व है. कार्यक्रम को आचार्य संदीप चंद तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: भारतीय सेना के अमर वीर जवान शहीद कैप्टन मनोज पांडेय की 47वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनन्द प्रताप सिंह ने उन्हें नमन किया. यह समारोह समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में शनिवार को गोमती नगर स्थित में उनकी प्रतिमा पर हवन पूजन व पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के अतिथि के रूप में शहीद सम्मान समारोह समिति के संरक्षक व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनन्द प्रताप सिंह के साथ शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपीचंद पांडेय और उनके छोटे भाई मनमोहन पांडेय शामिल हुए. डॉ. आनन्द प्रताप ने कहा कि मात्र 24 वर्ष की उम्र में राष्ट्र रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद व परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय राष्ट्र गौरव हैं. देश के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, प्रशासनिक अमले में हड़कंप

समिति के अध्यक्ष पवन मिश्र ने कहा कि जब-जब भारत माता की अखंडता खतरे में पड़ी है, तब-तब सेना के जवान अपनी कुर्बानी देने से कभी पीछे नहीं हटे हैं. अमर शहीद कैप्टन मनोज पांडेय पर हम सभी भारतीयों को गर्व है. कार्यक्रम को आचार्य संदीप चंद तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.