लखनऊः राजधानी के मलिहाबाद ब्लॉक में रविवार को नाम वापसी के बाद पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद प्रचार सामग्री की दुकानों पर उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी. निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रधान पद के 1 प्रत्याशी का नामांकन पत्र अपूर्ण होने पर निरस्त कर दिया गया. वहीं, 34 पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र अपूर्ण पर निरस्त किए गए. इसके साथ ही ग्राम सभा नई बस्ती धनेवा 11 पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ग्राम पंचायत वार 22 काउंटरों पर प्रत्याशियों को ब्लॉक परिसर में बुलाया गया और चुनाव चिह्न आवंटित किए गए.
यह भी पढ़ें-बीएलओ की लापरवाही से बीडीसी प्रत्याशी के टूटे सपने
दुकानों पर उमड़ी भीड़
चुनाव चिह्न का आवंटन शुरू होते ही प्रचार सामग्री की दुकानों पर भीड़ लग गई. प्रत्याशियों में जल्द चिह्न मिलने और प्रचार करने की होड़ लग गई. इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चुनाव चिन्हों के प्रचार में जुट गए. एसीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि आवेदन पत्रों की जांच के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है. आगामी 19 अप्रैल को मतदान होगा औ और 2 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण अनुपालन कराने तथा परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. चुनाव चिह्न का आवंटन होने के बाद प्रत्याशी अपने गांव पहुंचकर प्रचार करने में जुट गए हैं.