लखनऊ: यूपी के आबकारी विभाग ने फुटकर दुकानों की द्वितीय चरण की ई-लॉटरी से आवंटित दुकानों की लिस्ट जारी की है. आबकारी विभाग ने 4 जून तक ई-लॉटरी से आवंटन के लिए आवेदन मांगे थे. इसके बाद शनिवार 6 जून को देर शाम तक ई-लॉटरी के माध्यम से शराब की दुकानों का आवंटन किया गया.
ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटित की गई शराब की दुकानों में देसी शराब, विदेशी शराब, बीयर, भांग और मॉडल बार की दुकानों का आवंटन किया गया है. उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी ने बताया है कि आज हुई ई-लॉटरी के माध्यम से शराब की दुकानों का आवंटन किया गया है. प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी के मुताबिक देसी शराब की 1690, विदेशी मदिरा की 995, बियर की 614, भांग की 591 दुकान और 248 मॉडल शॉप के आवंटन के लिए द्वितीय चरण की ई-लॉटरी 26 मार्च 2020 को होनी निर्धारित थी. कोरोना महामारी की वजह से आवंटन की तारीख को बढ़ा दिया गया था. आज यानी शनिवार को 6 जून को उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में ई-लॉटरी का आयोजन किया गया. आज के ई-लॉटरी आवंटन में देसी मदिरा की 953, विदेशी मदिरा की 397, बियर की 268, भांग की 124 दुकानों और 115 मॉडल शॉप का आवंटन किया गया.
प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने बताया कि आज की लॉटरी के माध्यम से आवंटित दुकानों में लगभग 164 करोड़ रुपए की लाइसेंस फीस राज्य सरकार को प्राप्त होगी. उन्होंने बताया कि लॉटरी से दुकानों के आवंटन के लिए विभाग को 4445 आवेदन प्राप्त हुए थे. बची हुई दुकानों का आवंटन अगले चरण में कराया जाएगा.