लखनऊ. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 9 नवंबर 2022 से लखनऊ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की गई थी. इसके मद्देनजर गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) ने बताया गया कि निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन होने के बाद दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य अंतिम दौर में है. आगामी 8 दिसम्बर 2022 को दावे व आपत्तियां दाखिल करने की अंतिम तिथि है.
जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार (District Election Officer Surya Pal Gangwar) ने बताया कि आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार पुनरीक्षण अभियान के विशेष अभियान 4 दिसम्बर, 2022 (रविवार) को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारियों द्वारा नियुक्त किए गए बूथ लेवल अधिकारी एवं पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10 से सायंकाल 4 बजे तक अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर निर्वाचक नामावली का निःशुल्क निरीक्षण कराएंगे. इस दौरान लोगों द्वारा वांछित फार्म निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे तथा लोगों द्वारा उपलब्ध कराएजा रहे भरे हुए फार्मों यथा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम को अपमार्जित कराने हेतु फार्म-7, निर्वाचक नामावली में अंकित किसी प्रविष्टि को संशोधित कराने हेतु फार्म-8, एवं उसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में बूथ परिर्वतन हेतु फार्म-8क को प्राप्त करके पावती रसीद उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किए गए बूथ लेबल एजेेट भी उपस्थित रह सकते हैं. पुनरीक्षण अभियान के समाप्त होने में कुल 7 दिन बचे हैं. मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए www.nvsp.in वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
बैठक में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने आवंटित क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे और उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे तथा यदि कोई भी बूथ लेबल अधिकारी, पदाभिहित अधिकारी एवं सुपरवाइजर अनुपस्थित पाया जाए तो उसके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करवाना सुनिश्चित करें. बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन मिश्रा, सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर, आशीष तिवारी अध्यक्ष महानगर (रालोद), टीबी सिंह जिला निर्वाचन प्रभारी समाजवादी पार्टी, उमेश कुमार तिवारी संयोजक चुनाव प्रबंधन भारतीय जनता पार्टी आदि ने प्रतिभाग किया.
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, मरीजों को बेहतर इलाज, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी