ETV Bharat / state

15 मई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टली - 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टली

उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 मई तक सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश जारी किया है. वहीं यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं. उप मुख्यमंत्री ने डॉ. दिनेश शर्मा ने राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी 15 मई तक टालने की बात कही है.

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टली
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टली
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 1:44 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए. 8 मई से प्रस्तावित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं. मुख्यमंत्री की ओर से जारी आदेश में परीक्षाओं की नई तिथियां मई में घोषित किए जाने की बात कही गई है.

20 मई के आसपास घोषित हो सकती है नई तारीख
वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के दीक्षांत समारोह में राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को भी 15 मई तक टालने की बात कही है. उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की नई तारीख 20 मई के आसपास घोषित करने को कहा है.

प्रदेश सरकार पर बढ़ रहा था दबाव
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने पहले ही CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है. साथ ही 12वीं की परीक्षाओं को भी टालने का फैसला किया है. बुधवार को केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश सरकार के ऊपर भी UP BOARD परीक्षा 2021 को भी टालने का दबाव बढ़ रहा था. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को जारी बयान में कुछ दिनों बाद इस पर फैसला लिए जाने की बात कही थी. हालांकि, दबाव इतना ज्यादा हो गया कि प्रदेश सरकार को दूसरे ही दिन गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी करने पड़ गए.

यह भी पढ़ेंः-UP पंचायत चुनाव: झांसी में मतदान केंद्र पर लोगों ने किया हंगामा

देश में यह परीक्षाएं टली

  • सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं की परीक्षा को भी टाल दिया गया है.
  • हिमाचल प्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं. स्नातक परीक्षाओं को 17 मई तक स्थगित कर दिया है.
  • महाराष्ट्र में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं.
  • मध्यप्रदेश सरकार पहले ही परीक्षा टालने की घोषणा कर चुकी है.
  • राजस्थान सरकार ने भी बुधवार देर शाम परीक्षाएं टालने की घोषणा कर दी. कक्षा 8, 9 और 11 के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए भी कह दिया गया है.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए. 8 मई से प्रस्तावित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं. मुख्यमंत्री की ओर से जारी आदेश में परीक्षाओं की नई तिथियां मई में घोषित किए जाने की बात कही गई है.

20 मई के आसपास घोषित हो सकती है नई तारीख
वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के दीक्षांत समारोह में राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को भी 15 मई तक टालने की बात कही है. उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की नई तारीख 20 मई के आसपास घोषित करने को कहा है.

प्रदेश सरकार पर बढ़ रहा था दबाव
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने पहले ही CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है. साथ ही 12वीं की परीक्षाओं को भी टालने का फैसला किया है. बुधवार को केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश सरकार के ऊपर भी UP BOARD परीक्षा 2021 को भी टालने का दबाव बढ़ रहा था. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को जारी बयान में कुछ दिनों बाद इस पर फैसला लिए जाने की बात कही थी. हालांकि, दबाव इतना ज्यादा हो गया कि प्रदेश सरकार को दूसरे ही दिन गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी करने पड़ गए.

यह भी पढ़ेंः-UP पंचायत चुनाव: झांसी में मतदान केंद्र पर लोगों ने किया हंगामा

देश में यह परीक्षाएं टली

  • सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं की परीक्षा को भी टाल दिया गया है.
  • हिमाचल प्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं. स्नातक परीक्षाओं को 17 मई तक स्थगित कर दिया है.
  • महाराष्ट्र में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं.
  • मध्यप्रदेश सरकार पहले ही परीक्षा टालने की घोषणा कर चुकी है.
  • राजस्थान सरकार ने भी बुधवार देर शाम परीक्षाएं टालने की घोषणा कर दी. कक्षा 8, 9 और 11 के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए भी कह दिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.