लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू के आदेश के बाद अब प्रदेश के सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) को हर सप्ताह एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट) की रिपोर्ट भेजनी होगी. इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने प्रदेश के सभी आरटीओ व एआरटीओ को निर्देश जारी कर दिए हैं.
बंद हो चुके वाहनों के लिए शीघ्र बनेगी नीति
परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि एचएसआरपी संबंधी आदेश इसलिए जारी किया गया है, जिससे पता चल सके कि किस जिले के कितने पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट अब तक लगाई गई है. उन्होंने बंद हो चुके वाहनों के लिए भी शीघ्र नई नीति तय करने की बात कही है. एचएसआरपी के लिए परिवहन आयुक्त ने अफसरों से साफ तौर पर कहा है कि वह नंबर प्लेट बनाने वाली कंपनियों को अब किसी कीमत पर कोई छूट न दें. एचएसआरपी बनवाने के लिए आवेदन करने वाले वाहन स्वामियों को किसी कीमत पर भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अफसर भी एचएसआरपी पोर्टल पर अब पैनी नजर रखेंगे.
हर रोज डीलर देंगे आरटीओ को अपडेट
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने प्रदेश के सभी आरटीओ को दिए निर्देश में कहा कि वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की व्यवस्था को हर तरह से दुरुस्त करें. नंबर प्लेट बनाने वाले सभी डीलरों से आरटीओ नियमित संपर्क में रहें. आदेश में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने यह भी कहा है कि डीलरों को पुरानी नंबर प्लेटों की बुकिंग व नंबर प्लेटों के बनने की स्थिति के बारे में आरटीओ को अपडेट देना होगा.
मिली शिकायत तो कार्रवाई तय
एचएसआरपी की कीमतों को लेकर आ रही शिकायतों पर भी परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने सख्त तौर पर कहा कि अगर कीमत संबंधित किसी तरह की भी शिकायत मिलती है तो संबंधित डीलर के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि पिछले दिनों आरटीओ में फिटनेस कराने गए वाहन स्वामियों ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की अलग-अलग कीमतों की जानकारी दी थी.