लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में विधानसभा में कक्षा नंबर 15 में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर समेत अन्य दलों के नेता मौजूद हैं.
पढ़ें:- चंदौली: सीएम योगी पहुंचे रामगढ़, अघोरेश्वर संत कीनाराम का किया दर्शन पूजन
सर्वदलीय बैठक का आयोजन-
- बैठक को दो अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.
- गांधी जयंती के दिन विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने को लेकर तैयारी की जा रही है.
- इससे पहले सीएम ने अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर पोषण मिशन की स्टेट होल्डर के साथ बैठक की.
- इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2:30 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.
- 31 अगस्त की सुबह 11:00 बजे सीएम योगी गोरखपुर और सिद्धार्थनगर जिले के दौरे पर रहेंगे.
- शाम 7:30 बजे आगामी मोहर्रम और गणेशोत्सव के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.