लखनऊ: एक अप्रैल से परिवहन विभाग परमिट शर्तो के नियमों में बदलाव कर रहा है. अब ऑल इंडिया परमिट वाले टूरिस्ट वाहनों में भी फुटकर सवारियां बैठ सकेंगी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाले वाहनों को फुटकर सवारी बैठाने का परमिट देने जा रहा है. एक अप्रैल से टूरिस्ट परमिट के साथ प्राधिकार परमिट भी जारी होगा. टूरिस्ट परमिट वाले वाहन स्वामी प्राधिकार परमिट के लिए एक अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाले वाहन फुटकर यात्री भी बिठा सकेंगे.
बिना ग्रुप वाले भी कर सकेंगे सफर
परिवहन विभाग ने इस परमिट के लिए शुल्क तय कर दिया है. परमिट की वैधता एक साल की होगी. इस व्यवस्था से बिना ग्रुप वाले लोग भी टूरिस्ट बस से कहीं भी आवागमन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः LDA की संपत्तियों की ऑनलाइन रजिस्ट्री होगी आसान, VC ने दिए निर्देश
सीटिंग क्षमता के मुताबिक परमिट शुल्क तय
चालक सीट छोड़कर -फीस साल में एक बार - परमिट शुल्क साल में एक बार
0 से 9 सीट -500 रुपये- एसी 25 हजार और बिना एसी 15 हजार
10 से 23 सीट-750 रुपये- एसी 75 हजार व बिना एसी 50 हजार
23 से अधिक सीट-1000 रुपये- एसी तीन लाख और बिना एसी दो लाख रुपये
फुटकर यात्रियों को ये होंगे फायदे
देश के किसी भी हिस्से में बस से जाना-आना आसान होगा. टूरिस्ट बस में सुरक्षित सफर के साथ यात्रियों का बीमा होगा. सस्ते किराये में टूरिस्ट बस से सफर करने का मौका मिलेगा. अब फुटकर यात्रियों को रोडवेज बसों के सहारे नहीं रहना होगा. टूरिस्ट बसों में ऑनलाइन सीट बुक कराकर सफर कर सकेंगे. डग्गामार बसों की चेकिंग में यात्री रास्ते में उतारे नहीं जाएंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बारे में अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन वीके सोनकिया बताते हैं कि एक अप्रैल से ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट के आवेदन में बदलाव हो जाएगा. नई परमिट व्यवस्था से समूह के लोगों के साथ ही फुटकर यात्रियों को टूरिस्ट बसों में सफर करने का मौका मिलेगा. इससे अवैध वाहनों के संचालन पर नियंत्रण होगा.