लखनऊ: देश में मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बाबरी विध्वंस मामले में आए सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने का मन बना लिया है. पर्सनल लॉ बोर्ड की अहम बैठक में सर्वसम्मति के साथ बाबरी विध्वंस मामले में आए सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने का बड़ा फैसला लिया गया है. यह फैसला रविवार को पर्सनल लॉ बोर्ड के एक्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर की अहम मीटिंग में सर्वसम्मति से लिया गया है. सीबीआई कोर्ट ने 30 सितम्बर को दिए अपने फैसले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया था.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक लगातार 4 घंटे तक चली. इस वर्चुअल बैठक में बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट की विशेष अदालत से आए फैसले की कड़ी निंदा की गई और इसे अन्याय बताया गया. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में महासचिव मौलाना वली रहमानी, सचिव जफरयाब जिलानी और सदस्य असदुद्दीन ओवैसी समेत कई लोग मौजूद रहे.
जानकर सूत्रों की माने तो इसी सप्ताह पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से हाईकोर्ट में बाबरी विध्वंस में आए सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ अपील दाखिल की जा सकती है.