ETV Bharat / state

मौलाना नदवी और जफरयाब जिलानी की याद में बनेगा ओल्ड एज होम व नर्सिंग काॅलेज

लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी की याद में ओल्ड एज होम और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी की याद में नर्सिंग काॅलेज बनवाया जाएगा. यह जानकारी इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में गुरुवार को मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने प्रेस कांफ्रेंस में साझा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 10:38 PM IST

Updated : May 25, 2023, 10:46 PM IST

जानकारी देते मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली.

लखनऊ : देश में मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी की याद में लखनऊ में नेशनल कान्फ्रेंस का आयोजन होगा. मौलाना राबे हसनी नदवी का निधन पिछले दिनों दारुल उलूम नदवा में हुआ था. नेशनल कांफ्रेंस में इस्लामिक जगत से जुड़ी देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में गुरुवार को मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. उन्होंने पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी की जिंदगी और उनके कामों की चर्चा करते हुए उन्हें याद किया. फरंगी महली ने मीडिया से बात करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आगामी 28 मई को मौलाना राबे हसनी नदवी की याद में नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इस कांफ्रेंस में देशभर से बड़े उलमा और मुस्लिम लीडर शामिल होंगे. फरंगी महली ने कहा कि इस नेशनल कान्फ्रेंस का आयोजन लखनऊ के मुमताज़ पीजी काॅलेज में आयोजित होगा. इस नेशनल कांफ्रेंस को अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन द्वारा आयोजित किया जाएगा.

अंजुमन के इंचार्ज बिलाल नूरानी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इसी मौके पर मौलाना की याद में एक भव्य ओल्ड एज होम का शिलान्यास भी किया जाएगा. लखनऊ में बनने वाले इस ओल्ड एज होम का शिलान्यास मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी के हाथों होगा. इसी के साथ हाल ही में पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी का भी निधन हुआ था. जिनके नाम पर नर्सिंग काॅलेज का शिलान्यास किया जाएगा. जफरयाब जिलानी के नाम पर बनने वाले नर्सिंग काॅलेज की बुनियाद जमीयत उलमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी रखेंगे.

यह भी पढ़ें : अयोध्या का दर्शन कराएगा यूपी पर्यटन विभाग, टूरिज्म विभाग के दो टूर पैकेज तैयार

जानकारी देते मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली.

लखनऊ : देश में मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी की याद में लखनऊ में नेशनल कान्फ्रेंस का आयोजन होगा. मौलाना राबे हसनी नदवी का निधन पिछले दिनों दारुल उलूम नदवा में हुआ था. नेशनल कांफ्रेंस में इस्लामिक जगत से जुड़ी देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में गुरुवार को मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. उन्होंने पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी की जिंदगी और उनके कामों की चर्चा करते हुए उन्हें याद किया. फरंगी महली ने मीडिया से बात करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आगामी 28 मई को मौलाना राबे हसनी नदवी की याद में नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इस कांफ्रेंस में देशभर से बड़े उलमा और मुस्लिम लीडर शामिल होंगे. फरंगी महली ने कहा कि इस नेशनल कान्फ्रेंस का आयोजन लखनऊ के मुमताज़ पीजी काॅलेज में आयोजित होगा. इस नेशनल कांफ्रेंस को अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन द्वारा आयोजित किया जाएगा.

अंजुमन के इंचार्ज बिलाल नूरानी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इसी मौके पर मौलाना की याद में एक भव्य ओल्ड एज होम का शिलान्यास भी किया जाएगा. लखनऊ में बनने वाले इस ओल्ड एज होम का शिलान्यास मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी के हाथों होगा. इसी के साथ हाल ही में पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी का भी निधन हुआ था. जिनके नाम पर नर्सिंग काॅलेज का शिलान्यास किया जाएगा. जफरयाब जिलानी के नाम पर बनने वाले नर्सिंग काॅलेज की बुनियाद जमीयत उलमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी रखेंगे.

यह भी पढ़ें : अयोध्या का दर्शन कराएगा यूपी पर्यटन विभाग, टूरिज्म विभाग के दो टूर पैकेज तैयार

Last Updated : May 25, 2023, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.