लखनऊ: राजधानी लखनऊ से सऊदी अरब जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. अडानी लखनऊ एयरपोर्ट के पीआरओ अभिषेक जायसवाल ने बताया कि सऊदी अरब में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने प्रतिबंधित होने की वजह से लखनऊ एयरपोर्ट से सऊदी अरब जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात गो एयरवेज के मैनेजर विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ाने पहले से ही बंद हैं लेकिन गो एयरवेज के विमान सऊदी अरब से भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत लाने का काम कर रही थी. अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बैन होने पर या सेवा भी बाधित रहेगी.
दरअसल कोविड-19 के बढ़ते मामले को लेकर सऊदी अरब के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने एक सप्ताह के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सऊदी अरब में प्रवेश निरस्त कर दिया है. इस संबंध में सऊदी अरब की जर्नल अथॉरिटी आफ सिविल एवियशन (जीएसीए) ने एक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें कोविड-19 के बढ़ते हुए केस को देखते हुए एक सप्ताह के लिए सभी विदेशी उड़ानों को रोक दिया गया है. अब केवल कार्गो व अन्य जरूरी सेवा वाली फ्लाइट की सऊदी अरब जा सकेगी. यह प्रतिबंध अभी 1 हफ्ते के लिए लगाया गया है, लेकिन यदि कोविड-19 के मामले और बढ़ेंगे तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है. यह आदेश सोमवार रात से प्रभावी होगा.