लखनऊ : कथित हिंदू संगठनों ने बुधवार को कश्मीरी युवक की पिटाई की थी. जिसको लेकर सरकार और पुलिस की खूब किरकिरी हुई. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बजरंग सोनकर शातिर अपराधी है. जिस पर हत्या, लूट, चोरी जैसे एक दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं.
कश्मीरी युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने शुरुआत में संज्ञान नहीं लिया और जिस कारण सरकार और पुलिस की जमकर किरकिरी हुई. विश्व हिंदू दल के गुंडई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मानो हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में मुख्य आरोपी बजरंग सोनकर के साथ ही अनिरुद्ध और हिमांशु को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की मानें तो सभी आरोपियों के खिलाफ उपयुक्त धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. वहीं मुख्य आरोपी बजरंग सोनकर पर अलीगंज, हसनगंज समेत कई थानों में हत्या चोरी लूट के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. लिहाजा अब इन सभी पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी.
वहीं घटना के बाद से लखनऊ के तमाम स्कूल कॉलेजों में पढ़ने आ रहे कश्मीरी युवकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो गया है. हालांकि एसएसपी ने भरोसा जताया है कि इनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा और जो भी कानून हाथ में लेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी.