लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना पुलिस ने बच्चा चोर गैंग के दो शातिर किशोरों को गिरफ्तार किया है, जो अक्सर बंद घरों को निशाना बनाया करते थे. कम उम्र होने के कारण लोग इन पर शक भी नहीं करते थे, जिसका ये फायदा उठाते रहे. वहीं, पिछले लंबे समय से पुलिस को इन चोरी की घटनाओं की सूचना मिलती रही और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त में जुटी रही, ताकि किसी भी तरह से उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. इस बीच कम उम्र के बच्चों के इन घटनाओं में शामिल होने की बात सामने आई. इस शातिर बच्चा चोर गैंग के दो किशोरों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी को अपने मुखबिरों को लगा रखा था.
अलीगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गए बच्चा चोर गैंग के दो किशोर बंद घरों को निशाना बनाते थे. कम उम्र होने के चलते लोग इन पर शक नहीं करते थे. सोमवार शाम को मुखबिर की सूचना पर दोनों को त्रिकोणेश्वर मंदिर के पास से पकड़ा गया. किशोर न्यायालय बोर्ड के अधिकारी के सामने दोनों से पूछताछ की गई. वहीं गिरफ्तार किए गए किशोरों ने बताया कि फरवरी में इन लोगों ने त्रिवेणी नगर में एक बंद घर में चोरी की थी. इसके अलावा भी ये कई अन्य जगहों पर छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - अलीगढ़ रेंज साइबर क्राइम ने किया अंतरराज्यीय साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर इस गैंग के सरगना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और नियमानुसार जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि बच्चा चोर गैंग का पर्दाफाश किया गया है. इस गैंग में कम उम्र के बच्चे शामिल हैं, जो गैंग बनाकर चोरी करते थे. जिससे चोरी करने वाले गैंग पर किसी को शक न हो.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप