लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अब उत्तर प्रदेश में राज्य प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करेगा. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब छात्रों को इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए सिर्फ जेईई मेंस की परीक्षा देनी होगी. इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर एनटीए आयोजित करेगा.
जेईई मेंस के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी
आशीष मिश्रा ने बताया कि अब अभ्यर्थी प्रवेश के लिए जेईई मेंस के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. मॉक टेस्ट के आधार पर अपनी तैयारी के लिए अभ्यर्थी नेशनल टेस्ट अभ्यास एप को गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर अपनी तैयारी कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट देखें
मीडिया प्रभारी ने बताया कि एकेटीयू अब मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में जेईई मेंस की तैयारी के उद्देश्य निशुल्क कक्षाओं का आयोजन कर सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी www.upsee.nic.in वेबसाइट पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.