ETV Bharat / state

खुशखबरीः एकेटीयू के छात्र आईआईआईटी पुणे में कर सकेंगे इंटर्नशिप - IIIT Pune

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्र अब आईआईआईटी पुणे में इंटर्नशिप कर सकेंगे. इसके लिए एमओयू साइन किया गया है.

एकेटीयू के छात्र आईआईआईटी पुणे में कर सकेंगे इंटर्नशिप
एकेटीयू के छात्र आईआईआईटी पुणे में कर सकेंगे इंटर्नशिप
author img

By

Published : May 6, 2022, 8:50 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्र अब आईआईआईटी पुणे (IIT PUNE) में इंटर्नशिप कर सकेंगे. फैकल्टीज का आदान-प्रदान भी होगा. एक दूसरे के सहयोग से प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा. साथ ही स्किल डेवलपमेंट पर काम किया जाएगा. शुक्रवार को इसे लेकर दोनों संस्थानों के बीच समझौता हुआ.

समझौते के तहत एकेटीयू (AKTU) के छात्र आईआईआईटी पुणे में इंटर्नशिप कर सकेंगे. इंटर्नशिप के लिए छात्रों का चयन तय मानकों पर किया जाएगा. दोनों संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षक छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे. मसलन, एकेटीयू के विशेषज्ञ नैनो तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित अन्य नये इंजीनियरिंग विषयों की जानकारी आईआईआईटी पुणे के छात्रों को देंगे. उसी तरह वहां के विशेषज्ञ शिक्षक एकेटीयू के छात्रों से अनुभव साझा करेंगे.

साथ ही दोनों संस्थानों के बीच स्किल डेवलपमेंट को लेकर भी सहमति बनी है. इसका सीधा फायदा छात्रों को मिलेगा. इसके अलावा भी कई मुद्दों पर करार हुआ. वहीं, आईआईआईटी पुणे अपने यहां इंडस्ट्रीज से टाईअप करके पीजी लेवल पर एक ऐसे प्रोग्राम को चला रहा हैं जो उद्योगों की मांग के मुताबिक है.

इसका पाठ्यक्रम भी औद्योगिक मांग के अनुसार तय किया गया है. इसे करने के बाद छात्रों को सीधे रोजगार मिल जाता है. यह अपने आप में अलग तरह का प्रयोग है. एमओयू पर कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र और आईआईआईटी के निदेशक प्रो. अनुपम शुक्ल ने एमओयू पर साइन किए हैं.

कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों संस्थानों के बीच हुए समझौते का फायदा छात्रों को मिलेगा. इस मौके पर एमएनआईटी प्रयागराज के प्रो. आरएन तिवारी, आईईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रो. जेबी श्रीवास्तव, कुलसचिव श्री नंदलाल सिंह,प्रति कुलपति प्रो. मनीष गौड़ आदि मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्र अब आईआईआईटी पुणे (IIT PUNE) में इंटर्नशिप कर सकेंगे. फैकल्टीज का आदान-प्रदान भी होगा. एक दूसरे के सहयोग से प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा. साथ ही स्किल डेवलपमेंट पर काम किया जाएगा. शुक्रवार को इसे लेकर दोनों संस्थानों के बीच समझौता हुआ.

समझौते के तहत एकेटीयू (AKTU) के छात्र आईआईआईटी पुणे में इंटर्नशिप कर सकेंगे. इंटर्नशिप के लिए छात्रों का चयन तय मानकों पर किया जाएगा. दोनों संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षक छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे. मसलन, एकेटीयू के विशेषज्ञ नैनो तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित अन्य नये इंजीनियरिंग विषयों की जानकारी आईआईआईटी पुणे के छात्रों को देंगे. उसी तरह वहां के विशेषज्ञ शिक्षक एकेटीयू के छात्रों से अनुभव साझा करेंगे.

साथ ही दोनों संस्थानों के बीच स्किल डेवलपमेंट को लेकर भी सहमति बनी है. इसका सीधा फायदा छात्रों को मिलेगा. इसके अलावा भी कई मुद्दों पर करार हुआ. वहीं, आईआईआईटी पुणे अपने यहां इंडस्ट्रीज से टाईअप करके पीजी लेवल पर एक ऐसे प्रोग्राम को चला रहा हैं जो उद्योगों की मांग के मुताबिक है.

इसका पाठ्यक्रम भी औद्योगिक मांग के अनुसार तय किया गया है. इसे करने के बाद छात्रों को सीधे रोजगार मिल जाता है. यह अपने आप में अलग तरह का प्रयोग है. एमओयू पर कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र और आईआईआईटी के निदेशक प्रो. अनुपम शुक्ल ने एमओयू पर साइन किए हैं.

कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों संस्थानों के बीच हुए समझौते का फायदा छात्रों को मिलेगा. इस मौके पर एमएनआईटी प्रयागराज के प्रो. आरएन तिवारी, आईईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रो. जेबी श्रीवास्तव, कुलसचिव श्री नंदलाल सिंह,प्रति कुलपति प्रो. मनीष गौड़ आदि मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.