वाराणसीः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने संबद्ध सभी कॉलेजों की छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (डिग्री) के आवेदन के लिए सूचना जारी की है. विश्वविद्यालय ने छात्राओं को सूचित किया है कि 20 जनवरी तक सभी छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना चालू की है. यह योजना तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों की उन्नति के लिए सहायता प्रदान करती है.
इस योजना से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. https://aicteindia.org/sites/default/files/AICTE
इन छात्राओं को मिलेगा लाभ
मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इसके संबंध में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को निर्देश जारी किए हैं. योजना के लिए फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की छात्राएं ही भाग ले सकती हैं, जो तकनीकी शिक्षा की तैयारी कर रही हैं.